बिहार में प्रशिक्षु महिला दारोगा ने क्यों की खुदकुशी? सिपाही से सब-इंस्पेक्टर बनी थी ऑटो चालक की बेटी

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक प्रशिक्षु महिला दारोगा ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली. उसने अपनी मां और दोस्त को आखिरी फोन किया था.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 28, 2024 8:09 AM

बिहार में एक और पुलिसकर्मी ने खुदकुशी कर ली है. मुजफ्फरपुर के साइबर थाने में तैनात प्रशिक्षु महिला दारोगा दीपिका कुमारी (28) ने गुरुवार को सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली. वह पटना के रामकृष्ण नगर की रहने वाली थीं. उनके पिता राजनंदन प्रसाद ऑटो चालक हैं. बेला के लक्ष्मी नारायण कॉलोनी के रोड नंबर पांच में किराये पर कमरा लेकर रहती थीं. उसी में गुरुवार की सुबह उन्होंने आत्महत्या की. दीपिका ने सल्फास खाने के बाद अपने मित्र सेंट्रल जेल के सिपाही रोहित सिंह को फोन कर इसकी जानकारी दी.

दोस्त को फोन कर बतायी जहर खाने की बात

दीपिका ने अपने मित्र रोहित को फोन करके जानकारी दी कि उसने जहर खा लिया है. ये सुनते ही रोहित दीपिका के किराये के कमरे पर पहुंचे और दीपिका को खादी भंडार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलने साइबर डीएसपी, लाइन डीएसपी सहित मिठनपुरा थानेदार पहुंचे. दोपहर को जूरन छपरा स्थित निजी क्लिनिक ले गये. वहां दीपिका की मौत हो गयी. सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित भी अस्पताल पहुंचे घटना के संबंध में जानकारी ली. पटना से परिजनों के पहुंचने पर माहौल गमगीन हो गया.

ALSO READ: बिहार में वज्रपात से 4 लोगों की मौत, स्कूल से घर लौट रहीं बच्चियों पर भी गिरा ठनका, छात्रा की गयी जान

एक हफ्ते पहले ज्वाइन की थी साइबर थाना

पिता राजनंदन प्रसाद ने बताया कि दीपिका पहले जेल में सिपाही थी. इस दौरान वह मुजफ्फरपुर सेंट्रल जेल में भी रही. इसके बाद वह दरोगा में चयनित हुई . वह 2020 बैच की दारोगा थी. ट्रेनिंग पूरी करने के बाद उसने मुजफ्फरपुर जिला बल में योगदान दिया था. वहां से साइबर थाने में उसकी पोस्टिंग हुई थी. 21 जून को उसने साइबर थाने में ज्वाइन किया था. बेला के लक्ष्मीनारायण कॉलोनी के रोड नंबर पांच में किराये पर कमरा लिया था. वे लोग दो दिन तक रुके और वापस पटना चले गए. शुक्रवार को वह सामान लेकर आने वाले थे.

ऑटो चलाकर बेटियों का करियर पिता ने बनाया

मृतका दारोगा दीपिका के पिता राजनंदन प्रसाद ने बताया कि वह ऑटो चालक होने के बावजूद अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दी है. एक बेटी भारत सरकार के गृह मंत्रालय में स्टेनो है. दूसरी बेटी बीपीएससी की शिक्षिका है. दीपिका तीसरे नंबर की थी. चौथी बेटी झारखंड मिलिट्री फोर्स में थी. उसने दो साल पहले रिजाइन कर दिया है और सचिवालय की तैयारी कर रही है. वहीं दीपिका भी दारोगा बनने के बाद भी सचिवालय की ही तैयारी कर रही थी. उसको शादी करने के लिए बोलते थे तो कहती थी कि सचिवालय में नौकरी होने के बाद ही शादी करेगी. सिटी एसपी अवधेश सरोज दीक्षित ने बताया कि एक महिला प्रशिक्षु दारोगा ने सुसाइड कर लिया है. कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस सुसाइड की वजहों को तलाश रही है.

सुबह मां से फोन पर हुई थी बातचीत

दीपिका ने सुबह 6:40 बजे अपनी मां संगीता देवी से फोन पर बात की थी. कुछ देर बाद उसने अपने मित्र रोहित सिंह को फोन करके बोला कि वह डिप्रेशन है और सल्फास खा ली है. रोहित ने उनको फोन करके जानकारी दी. तब उन्होंने रोहित को कहा कि जल्द से जल्द उसको अस्पताल में भर्ती कराओ.

Next Article

Exit mobile version