मुजफ्फरपुर. फरवरी के बाद विवाह मुहूर्त अब 22 अप्रैल से शुरू हो रहा है. इस बार अप्रैल में आठ और मई में 16 लग्न हैं, लेकिन दोनों महीनों की कई तिथियों पर बैंड बाजा, विवाह भवन और दूल्हे के लिए घोडियां नहीं मिल रही है.
शादी वाले परिवारों ने इसकी बुकिंग जनवरी में ही करा ली थी. कई परिवार अब पहले से तय तिथि के अनुसार शादियों के लिए बुकिंग करने जा रहे हैं तो उन्हें निराश होना पड़ रहा है. कई परिवारों को मनपसंद बैंड बाजा नहीं मिल रहा है तो घोड़ियों की बुकिंग पहले से होने के कारण दूल्हे के लिए कार बुक किया जा रहा है.
चंदवारा निवासी रामप्रीत चौधरी की बेटी की शादी 26 अप्रैल को है. ये अब तक बैंड बाजा बुक नहीं करा पाए हैं. इस तिथि को तेज लग्न होने के कारण पहले से ही बैंड बाजा की बुकिंग हो चुकी है. ऐसा ही हाल विवाह भवन का भी है. मजबूरीवश शादी वाले परिवार दूसरे विवाह भवन या होटल का कॉन्फ्रेंस हॉल बुक करा रहा है.
अप्रैल 22, 24, 25, 26, 27, 28, 29 और 30
मई 1, 2, 7, 8, 9, 13, 14, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 28, 29 और 30
जून 3, 4, 5, 16, 20, 22, 23 और 24
जुलाई 1, 2, 7, 13 और 15
नवंबर 15, 16, 20, 21, 28, 29 और 30
दिसंबर 1, 2, 6, 7, 11 और 13
अबरार बैंड के मास्टर मो इकराम अली कहते हैं कि जनवरी और फरवरी में हमलोगों के पास काम नहीं था, लेकिन अप्रैल और मई का लग्न काफी तेज है. दोनों महीनों की कई तिथियों को एक भी बैंड खाली नहीं है. बची हुई तिथियों पर बुकिंग हो रही है. बैंड बाजा और गेट रथ की बुकिंग में देर करने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बग्घी चालक प्रेम कुमार ने कहा कि अप्रैल के 22, 24, 26 और 30 को घोड़ियों की बुकिंग हो चुकी है. जनवरी से से ही इसकी बुकिंग होने लगी थी. मेरे पास 12 घोड़ी है. लेकिन कुछ तिथियों को एक भी खाली नहीं है. देर करने वाले लोगों को वापस लौटना पड़ रहा है. शादी वाले परिवारों ने जल्द बुकिंग नहीं कराई तो जून और जुलाई की कई तिथियां खाली नहीं मिलेगी.
Posted by Ashish Jha