लखीसराय. लखीसराय पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. सूर्यगढ़ा थाना की पुलिस ने एक अंतरराज्यीय अपराधी कन्हैया सिंह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी कन्हैया सिंह पर कई मामले दर्ज हैं. कन्हैया पर दिल्ली में भी मामले दर्ज हैं.
जिले के सूर्यगढ़ा थाना की पुलिस ने गुरुवार की तड़के करीब 3:30 बजे गुप्त सूचना के आधार पर मोबाइल लोकेशन के माध्यम से अंतरराज्यीय अपराधी कन्हैया सिंह को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक कन्हैया सिंह रामचंद्रपुर गांव के ही स्व सुरेश प्रसाद सिंह का पुत्र है. उसके खिलाफ दोहरे हत्याकांड सहित विभिन्न थाना में अब तक कुल 9 मामला दर्ज होने का पता चला है.
सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि पुलिस सूर्यगढ़ा थाना कांड संख्या 258/2021 धारा 307 के एक मामले में मोबाइल लोकेशन के आधार पर गुरुवार की तड़के रामचंद्रपुर गांव में छापेमारी कर अंतरराज्यीय अपराधी कन्हैया सिंह को गिरफ्तार किया गया. जब पुलिस ने कन्हैया सिंह का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो विभिन्न थाना में उसके खिलाफ दोहरे हत्याकांड सहित अब तक कुल 9 मामले दर्ज होने का पता चल पाया है. वहीं, पुलिस के अनुसार कन्हैया सिंह के खिलाफ दिल्ली में भी दो मामले दर्ज हैं.
गिरफ्तारी को लेकर बताया जा रहा है कि पुलिस को पूर्व से सूचना था कि अपराधी कन्हैया सिंह दिल्ली से अपने गांव लौटा है. बुधवार को मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस कन्हैया सिंह को ट्रैक करने में जुटी रही. लेकिन मोबाइल बंद होने की वजह से रात के 10 बजे तक पुलिस को कन्हैया सिंह के बारे में स्पष्ट पता नहीं चल पा रहा था. रात 10 बजे के बाद मोबाइल लोकेशन मिलने के पश्चात काफी सुनियोजित तरीके से पुलिस रामचंद्रपुर गांव स्थित एक घर से अपराधी कन्हैया सिंह को गिरफ्तार कर लिया.