Lakhisarai Murder News: छठ महापर्व की धूम पूरे बिहार में थी. सोमवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर लोग घाटों से अपने घर लौट रहे थे. लेकिन इसी समय लखीसराय के कवैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मोहल्ले में एक सनकी आशिक बदले की आग में एक परिवार को जलाकर खाक करने की तैयारी कर रहा था. मौका मिलते ही उसने एक ही परिवार के आधा दर्जन लोगों को गोलियों से छलनी (Lakhisarai Firing ) कर दिया. इन लोगों में एक युवती भी थी जो गंभीर रूप से जख्मी हुई. दरअसल, इस पूरे घटना की बड़ी वजह जख्मी युवती और गोली चलाने वाला युवक है, जिनके बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था और प्रेम त्रिकोण के विवाद में इस गोलीकांड को अंजाम दिया गया.
सोमवार को पंजाबी मोहल्ले का एक परिवार छठ घाट से वापस आ रहा था. अपने घर के करीब पहुंचते ही इस परिवार के कई लोगों को काल ने निंगल लिया. एक सनकी ने स्थानीय निवासी शशि भूषण झा के परिवार के कई लोगों पर गोली चला दी. इस जानलेवा हमले में 6 लोगों को गोली लग गयी. दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. दोनों सगे भाई थे. जबकि युवती समेत 4 लोग जख्मी थे. 3 घायलों की हालत नाजुक थी जिन्हें पीएमसीएच पटना रेफर किया गया. एक घायल का इलाज जिला अस्पताल में ही किया जा रहा है. सूचना है कि युवती की भी मौत हो चुकी है. हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं की गयी है. अब इस पूरे घटना के पीछे वजह क्या है, उसे भी पुलिस ने साफ किया है.
Also Read: बिहार: लखीसराय में सनकी आशिक ने छठ घाट से लौट रहे युवती के परिवार को गोलियों से भूना, 3 की मौत, 3 जख्मी
लखीसराय के एसपी ने पूरी घटना के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि इस गोलीकांड को आशीष चौधरी नाम के युवक ने अंजाम दिया है. मामला प्रेम-प्रसंग का है. एसपी ने बताया कि आशीष चौधरी और इस परिवार की एक युवती के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. करीब पांच साल से दोनों के बीच संबंध थे. आशीष चौधरी ने युवती से करीब चार साल पहले शादी कर ली थी. लेकिन कुछ महीने पहले युवती के संबंध किसी और लड़के के साथ जुड़ गए. युवती पटना में रहती थी. उसने अपने नए प्रेम संबंध की वजह से आशीष से रिश्ता तोड़ लिया था. आशीष इस बेवफाई को सहन नहीं कर पा रहा था और लगातार लड़की पर दबाव बना रहा था. लड़की दो दिन पहले पटना से अपने घर आयी थी और इस दौरान आशीष से उसका विवाद भी हुआ था. आशीष ने इसके प्रतिक्रिया में ये जानलेवा हमला किया.
लखीसराय एसपी ने बताया कि आशीष ने बेहद करीब से गोली मारी है. छठ घाट से लौटकर जब युवती अपने परिवार के लोगों के साथ अपने घर के करीब पहुंची तो घात लगाए आशीष ने फायरिंग शुरू कर दी. परिवार के 6 लोगों को उसने गोली मार दी. वहीं आनन-फानन में सबको अस्पताल पहुंचाया गया. गोलीबारी की इस घटना में युवती के दो भाईयों की मौत हो गयी. 36 वर्षीय भाई राजनंदन झा एवं उनके सगे भाई चंदन कुमार ने दम तोड़ दिया. अपुष्ट जानकारी के अनुसार, युवती ने भी दम तोड़ दिया है. वहीं 2 अन्य घायलों की हालत गंभीर बनी हुई थी. पुलिस ने उस हथियार को बरामद किया है जिससे हमला किया गया. जबकि आशीष चौधरी की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है.
लखीसराय गोलीकांड मामले को लेकर सूबे की सियासत भी गरमायी हुई है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने आरोप लगाया है कि ये प्रशासन की लापरवाही का परिणाम है. उस परिवार को पहले से ही धमकी मिल रही थी. उस परिवार की बेटी को जबरन शादी करने के लिए विवश किया जा रहा था. जब मना किया तो गोली मार दी गयी. एसपी इस घटना की जानकारी होने पर भी क्यों खामोश रहे? उधर, राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है. अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे. जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि घटना दुखद है. पर जो बात सामने आ रही है कि एक सनकी ने निजी मामले को लेकर इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस उचित कार्रवाई कर रही है. भाजपा को ऐसे मामलों में राजनीति नहीं करनी चाहिए. बता दें कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने शवों को कवैया थाना के सामने रखकर प्रदर्शन किया है. वहीं इस दौरान पुलिस से उनकी हल्की नोकझोंक भी हुई.