9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिल्मी अंदाज में शराब तस्कर का पीछा कर रही थी पुलिस, Don के अमिताभ बच्चन की तरह नदी में कूदा कारोबारी

जमुई में शराब कारोबार में लिप्त लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस को फिल्मी अंदाज में कार्रवाई करते तो कई बार देखा होगा, लेकिन जमुई जिले में पुलिस से बचने के लिए एक शराब कारोबारी ने ऐसा फिल्मी स्टंट दिखाया जो उसके लिए जानलेवा भी साबित हो सकता था.

जमुई में शराब कारोबार में लिप्त लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस को फिल्मी अंदाज में कार्रवाई करते तो कई बार देखा होगा, लेकिन जमुई जिले में पुलिस से बचने के लिए एक शराब कारोबारी ने ऐसा फिल्मी स्टंट दिखाया जो उसके लिए जानलेवा भी साबित हो सकता था. जब पुलिस एक शराब कारोबारी के पीछे पड़ी तब उसने पुल से सीधे नदी में छलांग लगा दी और मौके से फरार हो गया. मामला जमुई सदर थाना और मलयपुर थाना क्षेत्र के सीमा पर बने आंजन पूल का है, जहां बीते शनिवार देर शाम जब उत्पाद पुलिस की टीम ने एक शराब तस्कर का पीछा किया तो उसने आव देखा न ताव पुल पर से सीधे नदी में छलांग लगा दी और मोटरसाइकिल तथा शराब छोड़कर फरार हो गया.

पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

जमुई, लखीसराय और शेखपुरा जिले के उत्पाद पुलिस की टीम जिले भर में अलग-अलग जगहों पर शराब कारोबारियों के खिलाफ मोर्चा खोलकर छापेमारी कर रही थी. देर शाम जब उक्त टीम छापेमारी समाप्त कर जमुई लौट रही थे तभी आंजन पुल के पास उनकी नजर संदिग्ध परिस्थिति में बाइक सवार एक युवक पर पड़ी. पुलिस ने जब बाइक सवार को पकड़ना चाहा तब वह बाइक छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों का दावा है कि उस युवक ने पुल पर से सीधे नदी में छलांग लगा दी. हालांकि पुलिस ऐसे दावे की पुष्टि नहीं कर रही है. इस दौरान पुलिस बाइक को जब्त कर अपने साथ ले गई. इस बाबत उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि जब छापेमारी टीम बरहट से लौट रही थी इस दौरान उत्पाद पुलिस की नजर एक बाइक पर सवार दो लोगों पर पड़ी. इस दौरान बाइक पर पीछे बैठा युवक मोटरसाइकिल से उतर गया और भाग निकला. जबकि हमने बाइक सवार एक अन्य युवक को गिरफ्तार भी किया तथा उसके शराब पिए जाने की पुष्टि भी की गई है.

जिलेभर में चलाया गया छापेमारी महा अभियान

उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि पूरे जिले में उत्पाद पुलिस के द्वारा महा अभियान चलाया गया. जिसमें 73 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने जिले के चकाई स्थित चेकपोस्ट तथा सोनो थाना क्षेत्र के चंद्रशेखर सिंह महाविद्यालय के समीप चेक पोस्ट पर आने जाने वाले सभी वाहनों की जांच की. इसके अलावा उत्पाद पुलिस ने अलीगंज, सिकंदरा, मांगोबंदर, गिद्धौर, जमुई बाजार तथा झाझा में छापेमारी अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि उत्पाद पुलिस ने 6 शराब कारोबारी तथा 67 शराबियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें कई महिलाएं भी शामिल हैं. उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि उत्पाद पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाया जाता रहेगा और शराबियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाती रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें