लखीसराय पुलिस ने वांछित नक्सली लोचन मांझी को किया गिरफ्तार, धनबाद पटना इंटर सिटी पर फायरिंग-बमबारी का है आरोपी

लखीसराय पुलिस ने वांछित नक्सली लोचन मांझी को गिरफ्तार किया है. नक्सली लोचन मांझी पर आरोप है कि धनबाद पटना इंटर सिटी ट्रेन रोककर फायरिंग और बमबारी किया था. लखीसराय पुलिस 2013 से तलाश कर रही थी.

By Radheshyam Kushwaha | January 19, 2023 6:45 PM

पटना. बिहार के लखीसराय पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने वांछित नक्सली लोचन मांझी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को सूचना मिली कि नक्सली लोचन मांझी चानन थाना क्षेत्र में घूम रहा है. सूचना के अधार पर पुलिस अधिक्षक ने छापेमारी टीम का गठन किया. एसपी के निर्देश पर चानन थाना के पुलिस बल, एसएसबी और एसटीएफ के जवान सयुक्त रूप से छापेमारी अभियान शुरू किया.

पुलिस ने की नक्सली लोचन मांझी को गिरफ्तार

छापेमारी के दौरान संदेहास्पद स्थिति में एक व्यक्ति दिखाई दिया. पुलिस ने जब पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम लोचन मांझी बताया. जो हार्डकोर नक्सली सुरेश कोड़ा, रावण कोड़ा, अरविंद यादव के सहयोगी है. बता दें कि गिरफ्तार नक्सली लोचन मांझी (48) लखीसराय के चानन थाना क्षेत्र के निवासी है. नक्सली लोचन मांझी 2013 में धनबाद पटना इंटर सिटी (धनबाद से पटना जाने वाली) ट्रेन को रोककर फायरिंग और बमबारी की घटना का आरोपी है. नक्सली लोचन मांझी पर तीन लोगों की हत्या और हथियार व गोली लूटने का मामला दर्ज है.

Also Read: बेगूसराय में अपराधियों ने बाइक सवार युवक पर चलायी ताबड़तोड़ गोलियां, हत्या के बाद हुए फरार
पुलिस टीम पर भी हमला करने का है आरोप

चानन थाने में कुन्दर हॉल्ट के पास धनबाद-पटना इंटरसिटी ट्रेन को रोककर उग्रवादियों द्वारा की जा रही थी. गोलीबारी की सूचना पर कार्रवाई करने के लिए जा रही पुलिस टीम पर गोपालपुर टोला हनुमानगढ़ी के पास पुलिस बल पर हमला कर दिया गया था. चानन थाने में पुलिस बल को जान मारने और हथियार लूटने के उद्देश्य से विस्फोट करने का मामला दर्ज किया गया है.

धनबाद पटना इंटरसिटी पर ताबड़तोड़ की गयी थी फायरिंग

बता दें कि धनबाद पटना इंटरसिटी में सवार तकरीबन 1200 लोगों की जिंदगी सांसत में पड़ गयी थी. एक यात्री की जान भी गई थी. वहीं सुरक्षाबल के दो जवान शहीद हो गये थे. लगभग दर्जन भर लोग घायल हुए थे. बिहार के नक्सल प्रभावित जमुई जिले में हुई इस घटना ने लोगों में दहशत पैदा कर दिया था. झारखंड बिहार की सीमा के नजदीक होने के कारण इस घटना के बाद झारखंड की सुरक्षा एजेंसियों के माथे पर भी पसीने आ गए थे.

Next Article

Exit mobile version