12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखीसराय में ऑटो की ट्रक से आमने-सामने हुई भिड़ंत, एक की मौत, आधा दर्जन लोग जख्मी

लखीसराय के सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के जकड़पुरा नीरपुर गांव के समीप एनएच 80 पर ट्रक की ऑटो से आमने-सामने हुई भिडंत में ऑटो पर सवार एक 18 वर्षीय युवक सत्यम कुमार की मौत हो गयी. जबकि आधा दर्जन अन्य लोग जख्मी हो गये. मृतक सत्यम कुमार जकड़पुरा निवासी राजू ठाकुर का बेटा है.

लखीसराय के सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के जकड़पुरा नीरपुर गांव के समीप एनएच 80 पर ट्रक की ऑटो से आमने-सामने हुई भिडंत में ऑटो पर सवार एक 18 वर्षीय युवक सत्यम कुमार की मौत हो गयी. जबकि आधा दर्जन अन्य लोग जख्मी हो गये. मृतक सत्यम कुमार सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के जकड़पुरा निवासी राजू ठाकुर का पुत्र है. घटना रविवार शाम करीब तीन बजे की है. इधर, घटना में घायल सूर्यपुरा नयाटोला गांव के मरहूम मो. जमाल के 45 वर्षीय पुत्र मो. फिरोज उर्फ भोलू की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. सूर्यगढ़ा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये बेगूसराय ले जाया गया है.

ट्रक चालक ने खोया संतुलन

ऑटो पर सवार पुरानी बाजार सूर्यगढ़ा के मरहूम मो. सुलेमान का पुत्र मो. मंजूर ने बताया कि ऑटो लखीसराय से सूर्यगढ़ा आ रहा था. ऑटो पर करीब एक दर्जन यात्री सवार थे. नीरपुर गांव शिवम हीरो बाइक शो रूम के समीप लखीसराय की ओर जा रही ट्रक का चालक के संतुलन खो देने से ट्रक विपरीत साइड में चला गया और ऑटो से उसकी आमने-सामने भिड़ंत हो गया. ट्रक पर सेना के जवान चुनाव कार्य के लिये जा रहे थे. घटना में गंभीर रूप से घायल सत्यम कुमार को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिये सूर्यगढ़ा सीएचसी भेजा गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.

एक घायल को लखीसराय किया गया रेफर

सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि नीरपुर गांव के पास ऑटो की ट्रक से भिड़ंत हुई है. जिसमें एक व्यक्ति के मौत होने की सूचना मिली है. पुलिस मामले की जानकारी ले रही है. घटना में ऑटो पर सवार आदुपुर गांव के स्व. भुवनेश्वर राय के पुत्र ऑटो चालक शोभन राय के अलावा सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी पंकज कुमार की पत्नी 45 वर्षीया सुनीता कुमारी एवं अभय कुमार की पत्नी 36 वर्षीया रूपम देवी का इलाज सूर्यगढ़ा सीएचसी में किया गया. जबकि पुरानी बाजार सूर्यगढ़ा के मो. मकबूल का पुत्र 44 वर्षीय मो. आसीन व इसी टोला के मरहूम मो. सुलेमान का पुत्र मो. समसुल का इलाज सूर्यगढ़ा के एक निजी क्लिनिक में किया गया. इनमें से घायल सुनीता कुमारी को चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल लखीसराय रेफर किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें