लखीसराय में बालू लदे ट्रक ने स्कूटी सवार बाप-बेटे को रौंदा, बेटे की मौत पिता की हालत गंभीर

लखीसराय के हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरा-लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित घोंघसा गांव के समीप सिकंदरा की ओर से आ रही बालू लदी ट्रक ने स्कूटी पर सवार दो लोगों को रौंद दिया. जिससे मौके पर ही एक की मौत हो गयी तथा दूसरे को गंभीर हालत में इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2023 10:42 PM

लखीसराय के हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिकंदरा-लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित घोंघसा गांव के समीप सिकंदरा की ओर से आ रही बालू लदी ट्रक ने स्कूटी पर सवार दो लोगों को रौंद दिया. जिससे मौके पर ही एक की मौत हो गयी तथा दूसरे को गंभीर हालत में इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से उसे जमुई रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि ट्रक स्कूटी सवार को धक्का मारने के बाद उसे लगभग दो सौ मीटर तक घसीटा. जिससे घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गयी, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

घटना शुक्रवार देर शाम की बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों ने बड़ी मुश्किल से ट्रक को पकड़ा, लेकिन चालक फरार होने में कामयाब रहा. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. स्कूटी सवार की पहचान जमुई जिले के कोड़ासी लछुआड़ निवासी दिनेश्वर कोड़ा तथा उनके बेटे सदैव भारती के रूप में हुई है. घटना में बेटे सदैव भारती की मौत हो गई है और पिता दिनेश्वर कोड़ा की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर हलसी थाना की पुलिस दलबल के साथ स्थल पर पहुंची है और शव कब्जे में लिया है.

Also Read: Loan लेने से पहले देख लें, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने बढ़ाई ब्याज दर, इतना ज्यादा ढीली होगी आपकी जेब

घटना के बाद हलसी थानाध्यक्ष राजेंद्र साह ने बताया कि घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है जबकि उसके पिता गंभीर रूप से घायल हुए हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि घायल व मृतक जमुई जिले के लछुआर के रहने वाले हैं. ट्रक के नंबर से मालिक और ट्रक के चालक के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है. इस मामले में जल्द कार्रवाई की जाएगी. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

Next Article

Exit mobile version