सदर अस्पताल में 10 बेड का डेडीकेटेड मच्छरदानी युक्त डेंगू वार्ड तैयार

जिले के विभिन्न क्षेत्र से के संभावित डेंगू पीड़ित मरीज को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए सदर अस्पताल में 10 बेड का डेडीकेटेड मच्छरदानी युक्त डेंगू वार्ड बनाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 9:04 PM

लखीसराय. जिले के विभिन्न क्षेत्र से के संभावित डेंगू पीड़ित मरीज को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए सदर अस्पताल में 10 बेड का डेडीकेटेड मच्छरदानी युक्त डेंगू वार्ड बनाया गया है. जिसमें गंभीर डेंगू पीड़ित मरीज के लिए ऑक्सीजन गैस की उपलब्धता के साथ उनके स्वास्थ्य का नियमित मॉनिटरिंग के लिए कंप्यूटराइज्ड मॉनिटर सिस्टम भी लगाया गया है. गुरुवार को डीएस डॉ राकेश कुमार के साथ वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी भगवान दास, शालिनी कुमारी एवं गौतम कुमार ने वार्ड का निरीक्षण कर तैयारी का जानकारी मेल वार्ड इंचार्ज जीएनएम सरोज सुमन से लिया. डीएस ने बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार फिलहाल सदर अस्पताल 10 बेड में डेडीकेटेड डेंगू वार्ड का व्यवस्था किया गया है. आवश्यकतानुसार बेड की संख्या बढ़ायी जायेगी. ज्ञात हो फिलहाल जिले में एक भी डेंगू पीड़ित मरीज मिलने की पुष्टि नहीं हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version