6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस की छापेमारी में 10 शराबी व तस्कर गिरफ्तार

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से तस्कर व शराबियों के खिलाफ छापेमार कार्रवाई में तस्कर एवं 10 शराबियों को गिरफ्तार किया है.

लखीसराय. जिला उत्पाद पुलिस ने शनिवार देर रात से रविवार की सुबह तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से तस्कर व शराबियों के खिलाफ छापेमार कार्रवाई में तस्कर एवं 10 शराबियों को गिरफ्तार किया है. उत्पाद सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि टाउन थाना क्षेत्र के बालगुदर गांव से स्व अर्जुन साहनी के पुत्र बबलू साहनी को 27 लीटर देसी शराब के साथ शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जबकि चानन थाना क्षेत्र के मननपुर रेलवे गुमटी के निकट से थाना क्षेत्र के नगरदार गांव निवासी मनोज राम के पुत्र सतीश कुमार, मालिया टाड़ गांव निवासी दिनेश राम के पुत्र राहुल कुमार, भंडार गांव निवासी विजय मंडल के पुत्र निरंजन कुमार, किऊल थाना क्षेत्र के जलप्पा स्थान से टाउन थाना क्षेत्र के श्याम टोला निवासी लाल बहादुर तांती के पुत्र दुर्योधन कुमार, कजरा थाना क्षेत्र के अरमा गांव निवासी विजय बिंद के पुत्र प्रिंस कुमार, बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के जानकीडीह गांव निवासी गंगा यादव के पुत्र रोहित कुमार, पीरीबाजार थाना क्षेत्र के लोसघानी गांव निवासी अनिल बिंद के पुत्र नागेश्वर कुमार एवं टाउन थाना क्षेत्र के केएसएस कॉलेज के निकट से बेगूसराय जिला के बरौनी निवासी सुरेंद्र ठाकुर के पुत्र दीपक ठाकुर, अमहरा थाना क्षेत्र के अमहरा गांव निवासी महादेव ठाकुर के पुत्र सुबोध कुमार एवं नीमचक गांव निवासी रामजी महतो के पुत्र पंकज कुमार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सदर अस्पताल से मेडिकल जांच के बाद सभी आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें