12.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो महिला तस्कर समेत 10 शराबी धराया

जिला उत्पाद पुलिस ने दो महिला शराब तस्कर सहित 10 शराबी को गिरफ्तार किया है. गुरुवार देर रात से शुक्रवार की सुबह तक तस्कर व शराबी की गिरफ्तारी के साथ उत्पाद पुलिस ने 29 लीटर देसी शराब भी बरामद किया है.

लखीसराय. जिला उत्पाद पुलिस ने दो महिला शराब तस्कर सहित 10 शराबी को गिरफ्तार किया है. गुरुवार देर रात से शुक्रवार की सुबह तक तस्कर व शराबी की गिरफ्तारी के साथ उत्पाद पुलिस ने 29 लीटर देसी शराब भी बरामद किया है. उत्पाद सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि शराब तस्कर व शराबी के खिलाफ नियमित छापेमारी की कार्रवाई में गुप्त सूचना पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से गिरफ्तारी हुई है. बताया कि चानन थाना क्षेत्र के मानपुर से कपिलदेव बिंद के पुत्र धर्मेंद्र बिंद, मदन मोहन चंद्रवंशी के पुत्र राहुल कुमार चंद्रवंशी, गोपालपुर से स्थानीय थाना क्षेत्र के चुरामनबीघा निवासी मिथिलेश प्रसाद सिंह के पुत्र नवजोत कुमार, रामपुर निवासी अरुण सिंह के पुत्र दिनेश कुमार सिंह, चमकलाल सिंह के पुत्र विनोद कुमार उर्फ राजू कुमार सिंह, लखीसराय रेलवे स्टेशन के निकट से कवैया थाना क्षेत्र के पंजाबी मुहल्ला वार्ड 17 निवासी स्व राजू राउत के पुत्र विकास कुमार, किऊल बस्ती वार्ड 22 निवासी रामस्वरूप मंडल के पुत्र मंटू मंडल, हलसी थाना क्षेत्र के कैंदी से पूर्वी गिद्धा वार्ड छह निवासी उमेश राय के पुत्र गौतम कुमार एवं कामेश्वर राम के पुत्र चिंटू कुमार को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. जबकि हलसी थाना क्षेत्र के प्रतापपुर से स्थानीय निवासी राजकुमार चौधरी की पत्नी सोनी देवी को 15 लीटर व बकियासुरारी से स्थानीय निवासी स्व दिनेश चौधरी की पत्नी सुनीता देवी को 14 लीटर देसी शराब के साथ शराब तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. सदर अस्पताल से मेडिकल जांच के बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें