नदी में डूबने से 10 वर्षीय बालक की मौत
खेलने के दौरान माणिकपुर चंडी स्थान के समीप झाना नदी में गिर गया था अमन
सूर्यगढ़ा. प्रखंड के कवादपुर पंचायत अंतर्गत माणिकपुर गांव में चंडी स्थान के समीप नदी में डूबने से एक 10 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मृतक बालक कवादपुर पंचायत के वार्ड संख्या 10 निवासी केदार महतो का पौत्र व धनराज महतो का पुत्र अमन कुमार है. पुलिस ने नदी से शव को निकाल कर सदर अस्पताल लखीसराय में पोस्टमार्टम कराया है. स्थानीय ग्रामीण व जदयू नेता दीपक पटेल ने बताया कि नदी किनारे खेलने के क्रम में पैर फिसलने से अमन कुमार माणिकपुर चंडी स्थान के समीप झाना नदी में गिर गया. गहरे पानी में चले जाने से डूब कर उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने अमन कुमार के शव को नदी से निकाला. माणिकपुर थानाध्यक्ष दीपक कुमार पासवान ने कहा माणिकपुर चंडी स्थान के समीप नदी में डूबने से 10 वर्षीय बालक अमन कुमार की मौत हुई है. शव को नदी से निकलकर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया है.