रामगढ़ चौक. प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत औरे के गरसंडा ग्राम से दक्षिण बरबट्टा बहियार मे गुरुवार को गेहूं की फसल लगे खेत के ऊपर से गुजरने वाला 11 हजार वोल्ट की तार के पछुआ हवा में आपस में टकराने से उत्पन्न हुई चिंगारी से नीचे गेहूं की फसल में आग लग गयी. जिससे गरसंडा एवं डकरा गांव के सौ बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल पूरी तरह से जलकर राख हो गयी. जब तक लोगों को इसकी जानकारी हुई तो थाना को सूचित किया. जिसके बाद जब तक अग्निशमन वाहन पहुंचकर आग को काबू में कर पाता तब तक गरसंडा से डकरा एवं चरोखरा बहियार तक आज पहुंच चुका था. किसी तरह से ग्रामीण एवं अग्निशमन वाहन के द्वारा आग पर काबू पाया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए गरसंडा के किसान टुनटुन कुमार सिंह, शंकर सिंह, राजीव सिंह, अवध सिंह, सदानंद सिंह, शंभू पांडे आदि दर्जनों लोगों ने बताया की 11 हजार वोल्ट की तार उन लोगों के खेत से ऊपर से गुजरा है, जो पूरी तरह से लटका हुआ है और तेज हवा के कारण तार के आपस में टकराने से चिंगारी उत्पन्न हुई एवं खेत में लगे गेहूं की फसल में आग पकड़ लिया. आग इतनी भयावत थी कि गरसंडा से डकरा एवं चरोखरा बहियार तक लगे गेहूं की फसल को जलाकर राख कर दिया. वहीं इस संबंध में रामगढ़ चौक अंचलाधिकारी निशांत कुमार ने बताया कि पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन प्राप्त होने के उपरांत सरकार के द्वारा निहित व्यवस्था के तहत लाभ दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है