जुलाई तक शत प्रतिशत पेपरलेस इलाज की मिलेगी सुविधा

जिला मुख्यालय सदर अस्पताल में मरीज को पेपरलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर स्वास्थ्य विभाग दृढ़ संकल्पित है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2024 8:25 PM

लखीसराय. जिला मुख्यालय सदर अस्पताल में मरीज को पेपरलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर स्वास्थ्य विभाग दृढ़ संकल्पित है. भव्या एप के माध्यम से मरीज को पूरी तरीके से पेपरलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया की मॉनिटरिंग के लिए सदर अस्पताल में कमांड एंड कंट्रोल रूम का संचालन प्रारंभ किया गया है. सदर अस्पताल के प्रथम तल पर संचालित इस कमांड एंड कंट्रोल रूम का मंगलवार को सीएस डॉ बीपी सिन्हा, डीएस डॉ राकेश कुमार, डीआइओ डॉ एके भारती, डीपीएम सुधांशु नारायण लाल एवं आयुष्मान डीपीएम मुकेश कुमार ने सामूहिक रूप से विधिवत उद्घाटन किया. मौके पर सीएस ने बताया कि सदर अस्पताल में मरीज को पूरे तरीके से पेपरलेस ऑनलाइन के माध्यम से इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जिला स्वास्थ्य समिति लगातार प्रयासरत है. लगभग दो माह पूर्व शुरू कराये गये इस ऑनलाइन इलाज प्रक्रिया में 60 प्रतिशत से अधिक की उपलब्धि हासिल हो चुकी है. जुलाई के अंत तक सदर अस्पताल में आने वाले मरीज को शत प्रतिशत पेपरलेस ऑनलाइन इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के दिशा में जिला स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है. ऑनलाइन इलाज की बेहतर मॉनिटरिंग के लिए कमांड एंड कंट्रोल रूम की स्थापना की गयी है. जिससे ऑनलाइन इलाज की मॉनिटरिंग के साथ इलाज में होने वाली परेशानी को तत्काल व गंभीरता के साथ दुरुस्त किया जायेगा. सदर अस्पताल के जनरल एवं इमरजेंसी सहित सभी वार्ड को कमांड एंड कंट्रोल रूम से ऑनलाइन जोड़ा गया है. कमांड एंड कंट्रोल रूम से जिला के विभागीय व प्रशासनिक पदाधिकारी सहित राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के पदाधिकारी एक क्लिक से ऑनलाइन इलाज की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. मौके पर अस्पताल प्रबंधक नंदकिशोर भारती, लिपिक पवन कुमार, संदीप आनंद, सुनील कुमार यादव, विनोद कुमार यादव एवं सोनू कुमार मंडल सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version