आज से किऊल महोत्सव को लेकर 1001 कुंवारी कन्याएं निकालेंगी कलशयात्रा
आज से किऊल महोत्सव को लेकर 1001 कुंवारी कन्याएं निकालेंगी कलशयात्रा
लखीसराय. तीन दिवसीय किऊल महोत्सव में बुधवार से धमाल मचेगा. पूजा अर्चना से भी मोहल्ले का माहौल भक्तिमय हो उठेगा. बुधवार की सुबह नौ बजे शहर के केआरके मैदान से 1001 कुंवारी कन्याओं की कलश यात्रा प्रारंभ होगी. किऊल महोत्सव के संयोजक नवल कुमार ने बताया कि इस बार किऊल महोत्सव को राजकीय दर्जा मिलने के कारण लोगों में खुशी है. यह महोत्सव जिलाधिकारी मिथलेश मिश्र की अध्यक्षता में मनाया जायेगा. दुर्गा वाहिनी के सदस्यों के द्वारा भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है