निस्ता में तनाव की स्थिति

गोलीबारी . महिला की मौत से बिगड़ा गांव का माहौल सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के निस्ता गांव में मंगलवार की रात दो पक्षों मे करीब एक सौ राउंड से अधिक चली गोली. सूर्यगढ़ा : सड़क निर्माण कार्य के दौरान जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में निस्ता गांव निवासी नंदू यादव की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2017 5:43 AM

गोलीबारी . महिला की मौत से बिगड़ा गांव का माहौल

सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के निस्ता गांव में मंगलवार की रात दो पक्षों मे करीब एक सौ राउंड से अधिक चली गोली.
सूर्यगढ़ा : सड़क निर्माण कार्य के दौरान जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में निस्ता गांव निवासी नंदू यादव की पत्नी 35 वर्षीया शालो देवी की गोली लगने से मौत हो गयी. घटना सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के निस्ता गांव में मंगलवार की रात घटी. एएसआइ गोविंद प्रसाद ने बताया कि जनार्दन यादव अपने निजी जमीन पर सड़क निर्माण किये जाने का विरोध कर थे.
उनका कहना था कि पंचायत की मुखिया इंदु देवी व उनके पति पूर्व मुखिया राकेश रंजन उर्फ पप्पू यादव द्वारा जनार्दन यादव की निजी जमीन से होकर सड़क निर्माण किया जा रहा है व सड़क निर्माण के लिए मिट्टी गिरायी गयी है. जबकि मुखिया पति का कहना था कि सरकारी भूमि पर सड़क निर्माण किया जा रहा है. मंगलवार को इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ और माहौल तल्ख हो गया. जानकारी के मुताबिक पुलिस द्वारा सुलह का प्रयास भी किया गया लेकिन शाम होते ही तनाव बढ़ा व रोड़ेबाजी के बाद दोनों पक्षों के बीच एक सौ राउंड से अधिक गोलीबारी हुई, जिसमें शालो देवी की गोली लगने से मौत हो गयी.

Next Article

Exit mobile version