कोलकाता-पटना एक्सप्रेस से देसी-विदेशी शराब बरामद

लखीसराय : किऊल जीआरपी ने कोलकाता पटना से देसी व विदेशी शराब बरामद की है. ट्रेन के साधारण बोगी से शराब बरामद की गयी. जीआरपी थानाध्यक्ष व निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि गुरुवार की अहले सुबह प्लास्टिक के तीन थैला से 1250 पाउच सादा व मशालेदार देसी शराब के अलावे 750 एमएल के 10 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2017 5:20 AM

लखीसराय : किऊल जीआरपी ने कोलकाता पटना से देसी व विदेशी शराब बरामद की है. ट्रेन के साधारण बोगी से शराब बरामद की गयी. जीआरपी थानाध्यक्ष व निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि गुरुवार की अहले सुबह प्लास्टिक के तीन थैला से 1250 पाउच सादा व मशालेदार देसी शराब के अलावे 750 एमएल के 10 एवं 375 एमएल के 3 रॉयल स्टेग की बोतल बरामद की गयी है.