मां-बेटे को चाकू मार किया जख्मी
आपसी विवाद में दिया घटना को अंजाम पुलिस कर रही छानबीन सूर्यगढ़ा : स्थानीय थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव में आपसी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने मो नजाम के पुत्र सफरोज व नजाम की पत्नी नसीमा खातून को चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में मो रफीक, मो […]
आपसी विवाद में दिया घटना को अंजाम
पुलिस कर रही छानबीन
सूर्यगढ़ा : स्थानीय थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव में आपसी विवाद को लेकर कुछ लोगों ने मो नजाम के पुत्र सफरोज व नजाम की पत्नी नसीमा खातून को चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया. मामले को लेकर सूर्यगढ़ा थाना में मो रफीक, मो सरफराज, मो अब्दुल, मो शाहिद सहित आठ लोगों के खिलाफ आवेदन दिया गया है. घटना मंगलवार रात की है. नसीमा खातून एवं उसके पुत्र सफरोज ने बताया कि अक्सर वे लोग पानी के पाइप को क्षतिग्रस्त कर देते हैं. मंगलवार को भी पाइप काट दिया गया,
विरोध करने पर चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया. इधर विरोधी पक्ष द्वारा भी आवेदन देकर शिकायत की गयी है. आरोप लगाया गया है कि सफरोज व अन्य दबंगई कर अक्सर घर में घुसकर मारपीट करता है. सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष गौतम कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.