पंजाब मेल आठ घंटे लेट

झाझा : अमृतसर- हावड़ा पंजाब मेल समेत कई ट्रेन गुरुवार को झाझा स्टेशन घंटों विलंब से पहुंची. इस कारण रेलयात्रियों को फजीहत उठाना पड़ा. अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल डाउन आठ घंटे, अप पंजाब मेल छह घंटे, अमृतसर- हावड़ा बनारस एक्सप्रेस डाउन चार घंटे, इलाहाबाद -हावड़ा विभूति एक्सप्रेस डाउन तीन घंटे, छपरा -टाटा एक्सप्रेस डाउन तीन घंटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2017 5:20 AM

झाझा : अमृतसर- हावड़ा पंजाब मेल समेत कई ट्रेन गुरुवार को झाझा स्टेशन घंटों विलंब से पहुंची. इस कारण रेलयात्रियों को फजीहत उठाना पड़ा. अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल डाउन आठ घंटे, अप पंजाब मेल छह घंटे, अमृतसर- हावड़ा बनारस एक्सप्रेस डाउन चार घंटे, इलाहाबाद -हावड़ा विभूति एक्सप्रेस डाउन तीन घंटे, छपरा -टाटा एक्सप्रेस डाउन तीन घंटे की देरी से झाझा स्टेशन पहुंची. एसएम रवि गुप्ता ने बताया कि पश्चिम से आने वाली ट्रेन विलंब से चल रही है .

Next Article

Exit mobile version