प्लेटफॉर्म बढ़ाने के लिए साढ़े छह करोड़ की मंजूरी
क्षेत्रीय सांसद वीणा देवी ने प्रेसवार्ता के दौरान दी जानकार लखीसराय : शनिवार को क्षेत्रीय सांसद वीणा देवी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि अपने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों के प्लेटफॉर्म बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने साढ़े छह करोड़ राशि की मंजूरी है. उन्होंने कहा कि मुंगेर संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाले सभी […]
क्षेत्रीय सांसद वीणा देवी ने प्रेसवार्ता के दौरान दी जानकार
लखीसराय : शनिवार को क्षेत्रीय सांसद वीणा देवी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि अपने संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों के प्लेटफॉर्म बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने साढ़े छह करोड़ राशि की मंजूरी है. उन्होंने कहा कि मुंगेर संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाले सभी छोटे-बड़े स्टेशनों का डीआरएम के साथ निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण के क्रम में बाढ़, मोकामा, हाथीदाह, बड़हिया, लखीसराय, किऊल, कजरा, अभयपुर में यात्री सुविधाओं का घोर देखा. जिसमें पेयजल, यात्री शेड, शौचालय, छोटा प्लेटफॉर्म प्रमुख था.
निरीक्षण के बाद रेलमंत्री सुरेश प्रभु से मिलकर इन स्टेशनों के सारी समस्याओं की जानकारी दी. जिस पर रेलमंत्री ने बड़हिया रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म बढ़ाने के लिए साढ़े छह करोड़ रुपये राशि की मंजुरी दी है. जबकि अन्य स्टेशनों पर यात्री सुविधा के लिए राशि देने का आश्वासन दिया. मौके पर रालोसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्याम सिंह, अमित कुमार उर्फ चिक्कू, प्रभात कुमार, सुदामा कुमार, रामविलास सिंह, राकेश कुमार आदि उपस्थित थे.