अब घर बैठे मिलेगी टेक्निशियनों की सेवा

नगर परिषद ने शुरू की पहल, कॉल करने पर घर पहुंचेगा टेक्निशियन लखीसराय : नगरवासियों को अब घर बैठे तकनीशियन की सेवा उपलब्ध हो जायेगी. घर की बिजली गुल हो गयी या फिर चापाकल खराब हो गया. नगर परिषद को घर बैठे कॉल करने पर इन सबों को ठीक करने के लिये तकनीशियन सेवा मिलेगी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 11, 2017 5:32 AM

नगर परिषद ने शुरू की पहल, कॉल करने पर घर पहुंचेगा टेक्निशियन

लखीसराय : नगरवासियों को अब घर बैठे तकनीशियन की सेवा उपलब्ध हो जायेगी. घर की बिजली गुल हो गयी या फिर चापाकल खराब हो गया. नगर परिषद को घर बैठे कॉल करने पर इन सबों को ठीक करने के लिये तकनीशियन सेवा मिलेगी. इसके लिये नगर परिषद के द्वारा नगर आजीविका केंद्र की शुरुआत की जा रही है. केंद्र खुलने को लेकर नगर परिषद टीम द्वारा इसके लिये कार्य शुरु कर दिया गया है.
नगर आजीविका केंद्र के लिये कंप्यूटर सिस्टम लगाया जा रहा है.
तकनीशियन के रूप में ब्यूटीशियन, प्लम्बर, बिजली मिस्त्री, ड्राइवर जैसे अन्य तकनीशियन का नगर परिषद के द्वारा रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. नगर परिषद के द्वारा इस क्षेत्र में प्रशिक्षित लोगों को प्राथमिकता दिया जायेगा , जो नप लखीसराय से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं. प्रभारी नगर प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि नगर परिषद पिछले वर्ष 120 ड्राइवर एवं ब्यूटीशियन के अलावे 60 प्लम्बर को प्रशिक्षित कर सर्टिफिकेट दे चुका है.
उन्होंने बताया कि बिजली खराब होने, शादी विवाह या अन्य समारोह पर ब्यूटीशियन व प्लम्बर या अन्य तकनीशियन की सेवा के अलावे शहर के पापड़, अगरबत्ती या रेडिमेड कपड़ा बनाने वाले प्रशिक्षित युवक युवती को मार्केटिंग के लिये भी नगर आजीविका केंद्र में व्यवस्था की जानी है. इन प्रशिक्षित युवक-युवतियों का भी केंद्र में रजिस्ट्रेशन किया जायेगा. नगर आजीविका केंद्र के खुल जाने से बेरोजगार प्रशिक्षित युवक -युवतियों को स्वरोजगार तो मिलेगा, इसके साथ नगर परिषद के राजस्व में भी भारी बढ़ोतरी होगी.

Next Article

Exit mobile version