दबंगों ने दलित महिला के साथ की मारपीट, घर में लगायी आग

लखीसराय : जिला के बड़हिया पुलिस अंचल अंतर्गत वीरूपुर थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव में दबंगों द्वारा दलित महिला के साथ मारपीट कर उसके फूस के घर में आग लगा देने का मामला प्रकाश में आया है़ मंगलवार को पीड़ित महिला अनुसूइया देवी पति राममूर्ति पासवान ने इस संबंध में एसपी अशोक कुमार से मिल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 14, 2017 5:16 AM

लखीसराय : जिला के बड़हिया पुलिस अंचल अंतर्गत वीरूपुर थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव में दबंगों द्वारा दलित महिला के साथ मारपीट कर उसके फूस के घर में आग लगा देने का मामला प्रकाश में आया है़ मंगलवार को पीड़ित महिला अनुसूइया देवी पति राममूर्ति पासवान ने इस संबंध में एसपी अशोक कुमार से मिल कर आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है़

पीड़िता के अनुसार घटना सोमवार सुबह की है़ गांव के ही सुभाष महतो का पुत्र दीपक महतो, गोपाल महतो व रामखेलावन महतो का पुत्र मुकेश महतो द्वारा जबरन मजदूरी कराने को लेकर विरोध करने पर मारपीट करने के साथ आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया़ पीड़िता ने बताया कि तीनों ने उसके घर में प्रवेश कर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करने के साथ मारपीट की ओर घर से बाहर निकाल उसके फूस के घर में आग लगा दी़ उसने बताया कि घटना की सूचना वीरूपुर

दबंगों ने दलित…
थाना व एससीएसटी थाने को भी दी गयी है़ वहीं इस संबंध में वीरूपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि सोमवार को जिला मुख्यालय में थे़ पीड़िता थाने पर पहुंची लेकिन घटना के संबंध में आवेदन नहीं दिया गया़ उन्होंने बताया कि वे स्वयं घटना को संज्ञान में लेकर मामले की जांच कर रहे हैं.
बड़हिया के रायपुरा गांव की घटना
घर में घुस कर की गाली-गलौज, मारपीट

Next Article

Exit mobile version