पिस्टल के साथ एक धराया दो दिन पूर्व मारपीट की घटना में भी था शामिल
पिपरिया : बुधवार को थाना क्षेत्र के बसौना पिपरिया में ग्रामीणों ने गांव के ही रामबालक भगत को उत्पात मचाने पर एक पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ पकड़ पुलिस को सौंप दिया है़ इस संबंध में पिपरिया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने बसौना पिपरिया से पकड़कर उन्हें सौंपा है़ दो दिन […]
पिपरिया : बुधवार को थाना क्षेत्र के बसौना पिपरिया में ग्रामीणों ने गांव के ही रामबालक भगत को उत्पात मचाने पर एक पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ पकड़ पुलिस को सौंप दिया है़ इस संबंध में पिपरिया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि ग्रामीणों ने बसौना पिपरिया से पकड़कर उन्हें सौंपा है़ दो दिन पूर्व भी रामबालक भगत गांव के ही जगदंबी भगत के साथ मारपीट की थी, लेकिन उस मामले में गांव में पंचयती के बाद मामला शांत हो गया था़ बुधवार को पुन: वह एक पिस्टल लेकर किसी के साथ मारपीट करने जा रहा था कि ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया़ थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है़