मुख्य सड़क से हटेगा अतिक्रमण
सख्ती. एसडीओ ने दिया निर्देश लखीसराय : शहर में व्याप्त अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को एसडीओ डॉ शैलजा की अध्यक्षता में इससे शहर को निजात दिलाने हेतु कार्रवाई के लिए अनुमंडल कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में एसडीओ की अलावा एसडीपीओ पंकज कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार […]
सख्ती. एसडीओ ने दिया निर्देश
लखीसराय : शहर में व्याप्त अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को एसडीओ डॉ शैलजा की अध्यक्षता में इससे शहर को निजात दिलाने हेतु कार्रवाई के लिए अनुमंडल कार्यालय में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में एसडीओ की अलावा एसडीपीओ पंकज कुमार, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक, शहर के दोनों थानाध्यक्ष, वार्ड पार्षद व चेंबर के प्रतिनिधि शामिल थे़ बैठक में सबसे पहले शहर में जल निकासी में सहायक मनसिंघा पइन के अतिक्रमण पर चर्चा की गयी. जिसे अतिक्रमण मुक्त कराते हुए बरसात से पूर्व उसकी सफाई कराने का निर्णय लिया गया़