कांवरियों को नहीं होगी दिक्कत

कार्यक्रम. श्रावणी मेला को लेकर डीएम ने की बैठक, दिये कई निर्देश डीएम की बैठक में साफ-सफाई को लेकर िवशेष चर्चा हुई. घोरघट पुल के अब तक क्षतिग्रस्त रहने के कारण श्रावणी मेले में जाने वाले श्रद्धालु लखीसराय शहर के मुख्य मार्ग से जमुई मोड़ होकर सुलतानगंज जायेंगे. लखीसराय : जिलाधिकारी के कार्यालय में शनिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2017 5:31 AM

कार्यक्रम. श्रावणी मेला को लेकर डीएम ने की बैठक, दिये कई निर्देश

डीएम की बैठक में साफ-सफाई को लेकर िवशेष चर्चा हुई. घोरघट पुल के अब तक क्षतिग्रस्त रहने के कारण श्रावणी मेले में जाने वाले श्रद्धालु लखीसराय शहर के मुख्य मार्ग से जमुई मोड़ होकर सुलतानगंज जायेंगे.
लखीसराय : जिलाधिकारी के कार्यालय में शनिवार को डीएम सुनील कुमार की अध्यक्षता में आगामी माह सावन महीने से शुरू होने वाली श्रावणी मेला को लेकर पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में डीएम श्री कुमार ने कहा कि विद्यापीठ-मुंगेर-सुल्तानगंज के बीच घोरघट पुल अब तक क्षतिग्रस्त होने के कारण श्रावणी मेला में जाने वाले श्रद्धालु लखीसराय शहर के मुख्य मार्ग से जमुई मोड होकर सुल्तानगंज जायेंगे. इसकी व्यवस्था यातायात पुलिस पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा. इसके लिये एरो लगा बड़ा बोर्ड विद्यापीठ में लगाने के लिये कहा गया.
बैठक में विद्युत कार्यपालक पदाधिकारी अविनाश गौरव को सड़क किनारे लूज तार को अच्छे ढंग से खींच कर लगाने का आदेश दिया. उन्होंने श्रावणी मेला के दौरान विद्युत व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया. पीडब्लूडी के अभियंता को मुख्य सड़क एवं अन्य शाखा सड़क के गड्ढे को भर देने का आदेश दिया है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार रजक को शहर के नाली गली एवं सड़क की गंदगी को हटा कर साफ सुथरा रखने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेले में कांवरियों को नहीं होगी कई दिक्कत. बैठक में स्वास्थ्य विभाग लखीसराय को अशोक धाम , विद्यापीठ , रेलवे स्टेशन, मेदनीचौकी एवं तेतरहट मे मेडिकल कैंप लगा कर कांवरियों को स्वास्थ्य लाभ देने की बात कही गयी. उन्होंने कहा कि जिस विभाग को इसके लिये सहायता राशि की जरूरत है वह लिखित जमा करें . राशि मुहैया करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version