झाड़ूकस मजदूर भी गैस पर बनायेंगे खाना: डीएम

लखीसराय : मंगलवार को जिलाधिकारी के कक्ष में डीएम सुनील कुमार की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टॉस्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें राशन किरासन आपूर्ति पर विचार विमर्श किया गया. डीएम श्री कुमार ने कहा कि इस माह के बाद जिन उपभोक्ताओं का आधार कार्ड होगा. उन्हीं को राशन केराेसिन तेल दिया जायेगा. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2017 5:31 AM

लखीसराय : मंगलवार को जिलाधिकारी के कक्ष में डीएम सुनील कुमार की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टॉस्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी. जिसमें राशन किरासन आपूर्ति पर विचार विमर्श किया गया. डीएम श्री कुमार ने कहा कि इस माह के बाद जिन उपभोक्ताओं का आधार कार्ड होगा. उन्हीं को राशन केराेसिन तेल दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पूर्व में फर्जी तरीके से बनाये गये राशन किरासन कार्ड धारी उपभोक्ताओं को नोटिस देकर उनका नाम काटा गया था.

फिर उसी तरह जो उपभोक्ता आधार कार्ड उपलब्ध नहीं करायेंगे उनको भी नोटिस देकर नाम काटा जायेगा.इसलिये उपभोक्ता अपना आधार कार्ड बनवा कर जमा करें. उन्होंने कहा कि जिले के झाड़ूकस मजदूर एवं तुरिया जाति के लोगों को एलपीजी गैस देने का आदेश दिया गया है. जिससे ये लोग भी अन्य लोगों की तरह गैस चूल्हा का प्रयोग कर सकेंगे. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी अर्चना भारती , जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार, प्रभारी डीइओ विजय कुमार मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

बैठक में भाग लेने डीएम आज शाम होगें पटना रवाना: लखीसराय: श्रावणी मेला 2017 को लेकर आगामी 22 जून को मुख्य सचिव बिहार की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी लखीसराय अवस्थित अशोक धाम एवं श्रृंगीऋषि धाम में की जाने वाली स्थानीय व्यवस्था का प्रगति प्रतिवेदन के साथ भाग लेंगे.डीएम 21 जून की शाम बैठक में शामिल होने पटना रवाना होंगे.