बीएओ व अध्यक्ष को अधिकार व दायित्व का पढ़ाया गया पाठ
लखीसराय : मंगलवार को जिला कृषि कार्यालय के आत्मा विभाग में बीएओ एवं एफआइएसी अध्यक्ष कृषक सूचना एवं सलाहकार समिति का एकदिवसीय ऑरियेंटेशन / प्रशिक्षण जिला कृषि पदाधिकारी सह आत्मा निदेशक मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. जिसमें बीएओ एवं एफआइएसी अध्यक्ष को अधिकार और दायित्व का पाठ पढ़ाया गया. जिला कृषि पदाधिकारी […]
लखीसराय : मंगलवार को जिला कृषि कार्यालय के आत्मा विभाग में बीएओ एवं एफआइएसी अध्यक्ष कृषक सूचना एवं सलाहकार समिति का एकदिवसीय ऑरियेंटेशन / प्रशिक्षण जिला कृषि पदाधिकारी सह आत्मा निदेशक मनोज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. जिसमें बीएओ एवं एफआइएसी अध्यक्ष को अधिकार और दायित्व का पाठ पढ़ाया गया.
जिला कृषि पदाधिकारी सह आत्मा निदेशक ने कहा कि दोनों तालमेल कर कृषि विभाग द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं को सही किसानों तक पहुंचाने का कार्य करें. जिससे जिले का कृषक उन्नत हो सके. बैठक में बीएओ धर्मेंद्र चौधरी, राम बालक सिंह, रत्नेश कुमार, जगदीश प्रसाद, इंद्रदेव दास के अलावे अध्यक्ष सुदामा सिंह, अनिल सिंह, शिव कुमार सिंह, कपिलदेव यादव, श्री राम महतो आदि उपस्थित थे.