सेंधमारी कर दो लाख की सपंत्ति की चोरी

दुस्साहस. तीन दर्जन से अधिक हो चुकी है चोरी की घटना चानन : स्थानीय थाना अंतर्गत संग्रामपुर पंचायत के भंडार गांव निवासी रामप्रवेश यादव एवं महेश रजक के घरों में बीती रात सेंधमारी कर लगभग 50 हजार रुपये नकद सहित दो लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली गयी. जानकारी के मुताबिक रामप्रवेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2017 5:31 AM

दुस्साहस. तीन दर्जन से अधिक हो चुकी है चोरी की घटना

चानन : स्थानीय थाना अंतर्गत संग्रामपुर पंचायत के भंडार गांव निवासी रामप्रवेश यादव एवं महेश रजक के घरों में बीती रात सेंधमारी कर लगभग 50 हजार रुपये नकद सहित दो लाख रुपये मूल्य की संपत्ति की चोरी कर ली गयी. जानकारी के मुताबिक रामप्रवेश यादव खाना खाकर सो गये. जब नींद खुली, तो घर में पड़ा सामान तथा बक्शा गायब था. जब छानबीन करने लगा, तो देखा कि बाहर से मिट्टी की दीवार में सेंधमारी कर घर में घुसकर नकगी 50 हजार रुपये, सोने की कान की बाली, टॉप, 250 ग्राम चांदी के आभूषण सहित अन्य कीमती सामान की अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. वहीं चोरों ने महेश रजक की खिड़की का छड़ काटकर हटाया ही था
की उनको आभास हो गया कि घर के लोग जगे हुए हैं और वह घर के अंदर प्रवेश नहीं कर सका और चोर घटना को अंजाम देने में असफल रहे. सेंधमारी की घटना दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. लगभग तीन दर्जन घरों को लूटा गया लेकिन स्थानीय पुलिस को एक भी मामले का खुलासा करने में सफलता हाथ नहीं लगी.
चानन प्रखंड में सबसे ज्यादा बसुआचक, संग्रामपुर, भंडार, बतसपुर, कुराव गांव के आसपास ज्यादा देखने को मिल रही है. फिलहाल मानपुर गांव में हुई सेंधमारी की घटना में पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, फिर भी चोरी की घटना लगातार हो रही है. इस संबंध में चानन थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि सेंधमारी को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है, इसकी जांच पड़ताल की जा रही है

Next Article

Exit mobile version