जमीन लिखने की मिल रही थी धमकी

लखीसराय : तारकेश्वर मंडल की हत्या की खबर सूनने के बाद उसके पिता कृष्णदेव मंडल, माता सुनैना देवी व पत्नी रिंतू देवी का रो-रोकर बुरा हाल रहा था़ पत्नी रिंतू देवी रोते हुए कह रही थी कि अब उसका सहारा चला गया, अब उसके बच्चों को कौन देखेगा़ वहीं मां सुनैना देवी देवी रोते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2017 5:27 AM

लखीसराय : तारकेश्वर मंडल की हत्या की खबर सूनने के बाद उसके पिता कृष्णदेव मंडल, माता सुनैना देवी व पत्नी रिंतू देवी का रो-रोकर बुरा हाल रहा था़ पत्नी रिंतू देवी रोते हुए कह रही थी कि अब उसका सहारा चला गया, अब उसके बच्चों को कौन देखेगा़ वहीं मां सुनैना देवी देवी रोते हुए बार-बार बेहोश हो रही थी़ वहीं पिता कह रहे थे कि आखिर शेखर ने उनके बेटे को मार ही डाला़ पिता कृष्णदेव मंडल ने बताया कि शेखर बार-बार जमीन को उसके नाम लिख देने की बात कह रहा था़ इसको लेकर वह बार बार धमकी देने का काम किया था़