हत्या के विरोध में परिजनों व ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
जबरन जमीन लिखने के लिए मिल रही थी धमकी लखीसराय : तारकेश्वर मंडल की हत्या की खबर सूनने के बाद उसके पिता कृष्णदेव मंडल, माता सुनैना देवी व पत्नी रिंतू देवी का रो-रोकर बुरा हाल रहा था़ पत्नी रिंतू देवी रोते हुए कह रही थी कि अब उसका सहारा चला गया, अब उसके बच्चों को […]
जबरन जमीन लिखने के लिए मिल रही थी धमकी
लखीसराय : तारकेश्वर मंडल की हत्या की खबर सूनने के बाद उसके पिता कृष्णदेव मंडल, माता सुनैना देवी व पत्नी रिंतू देवी का रो-रोकर बुरा हाल रहा था़ पत्नी रिंतू देवी रोते हुए कह रही थी कि अब उसका सहारा चला गया, अब उसके बच्चों को कौन देखेगा़ वहीं मां सुनैना देवी देवी रोते हुए बार-बार बेहोश हो रही थी़ वहीं पिता कह रहे थे कि आखिर शेखर ने उनके बेटे को मार ही डाला़ पिता कृष्णदेव मंडल ने बताया कि शेखर बार-बार जमीन को उसके नाम लिख देने की बात कह रहा था़ इसको लेकर वह बार बार धमकी देने का काम किया था़
20 जून से लापता था तारकेश्वर
मृतक तारकेश्वर मंडल किशनपुर में मिट्टी कटाई का कार्य करता है़ 20 जून की सुबह तारकेश्वर प्रत्येक दिन की तरह अपने घर सलौनाचक से मिट्टी कटाई के लिए किशनपुर के लिए निकला था़ इस संबंध में उसके पिता कृष्णनंदन मंडल ने बताया कि दोपहर में जब वे अपने बेटे के लिए खाना लेकर किशनपुर गये तो वहां उनका बेटा नहीं था, उसका सिर्फ चप्पल व गमछा रखा हुआ था़ जिसके बाद काफी खोजबीन के बाद भी बेटे के नहीं मिलने पर उन्होंने बुधवार को टाउन थाना में पुत्र के लापता होने की पुलिस को सूचना दी थी.
पिता ने दर्ज करायी नौ लोगों पर प्राथमिकी
टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि शव को सलौनाचक बहियार से बरामद किया गया है़ मृतक के परिजनों ने बुधवार को उसके गायब होने को लेकर सूचना दी थी. आवेदन में पीड़ित ने अपने पड़ोसियों पर उसे गायब करने का आरोप लगाया था़ जिसके बाद पुलिस ने मोहन मंडल को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तथा शव की खोजबीन शुरू की. उन्होंने बताया कि शव मिलने के बाद मृतक के परिजनों द्वारा प्राथमिकी के लिए दिये गये आवेदन में कुल शेखर मंडल, मोहन मंडल सहित कुल नौ लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है़ उन्होंने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है़