भू-विवाद में हुई तारकेश्वर की हत्या

सनसनी. दो दिनों से लापता था युवक, गांव के बहियार में ही मिला शव गुरुवार को टाउन थाना क्षेत्र के सलौनाचक गांव निवासी कृष्णनंदन मंडल के 45 वर्षीय पुत्र तारकेश्वर मंडल की हत्या का मुख्य कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है़ लखीसराय : गुरुवार को सलौनाचक गांव निवासी 45 वर्षीय तारकेश्वर मंडल का शव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2017 5:35 AM

सनसनी. दो दिनों से लापता था युवक, गांव के बहियार में ही मिला शव

गुरुवार को टाउन थाना क्षेत्र के सलौनाचक गांव निवासी कृष्णनंदन मंडल के 45 वर्षीय पुत्र तारकेश्वर मंडल की हत्या का मुख्य कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है़
लखीसराय : गुरुवार को सलौनाचक गांव निवासी 45 वर्षीय तारकेश्वर मंडल का शव गांव के बहियार से बरामद होने के बाद सनसनी फैल गयी. इस संबंध में मृतक के पिता कृष्णनंदन मंडल ने बताया कि उसके पड़ोसी बासुदेव मंडल के पुत्र शेखर मंडल के साथ उनलोगों का जमीन विवाद चल रहा है़ शेखर मंडल के घर से उनके जमीन पर पानी गिराने को लेकर विगत तीन माह पूर्व भी विवाद व मारपीट हुई थी, जिसको लेकर टाउन थाना में केस भी दर्ज हुआ था़
मृतक के पिता के अनुसार शेखर मंडल, उसका बेटा चंदन मंडल उनसे जमीन लिखाने को लेकर लगातार दबाव बना रहा है और आज उनके बेटे की हत्या कर दी गयी. इधर, ग्रामीणों की मानें तो शेखर मंडल का परिवार हमेशा से अपनी दबंगई दिखाता रहता है़ इससे पूर्व भी उसका अपने एक अन्य पड़ोसी से विवाद होने के बाद गांव में पंचयती कर मामले को सुलझाया गया था़ मृतक के परिजनों से भी उसका पूर्व में उनकी जमीन पर पानी गिराने को लेकर विवाद हुआ था़

Next Article

Exit mobile version