खुदा की बारगाह में बंदों ने झुकाये सिर
लखीसराय : रमजान महीने का हर नमाज अल्लाह को प्यारी है लेकिन इस माह की जुमे की नमाज की हर दुआ कबूल होती है. रमजान के जुमा नमाज में रो-रोकर रोजेदारों ने अपने गुहानों की माफी अल्लाह से मांगी और दुआ की कि उनके सरपरस्तों को गुनाहों के रास्ते से न गुजरना पड़े. रमजान माह […]
लखीसराय : रमजान महीने का हर नमाज अल्लाह को प्यारी है लेकिन इस माह की जुमे की नमाज की हर दुआ कबूल होती है. रमजान के जुमा नमाज में रो-रोकर रोजेदारों ने अपने गुहानों की माफी अल्लाह से मांगी और दुआ की कि उनके सरपरस्तों को गुनाहों के रास्ते से न गुजरना पड़े.
रमजान माह के गुजरते हुए हर लम्हे में लोग इस माह की रहमतों से महरूम नहीं होना चाहते तभी तो राजधानी के आसपास की तमाम मसजिदों और इबादतगाहों में तीसरे जुमे की नमाज अदा करने रोजेदारों और नमाजियों की भीड़ उमड़ पड़ी. रमजान उल-मुबारक के अंतिम जुमे की विशेष नमाज में इबादतगाहों में लोगों ने अल्लाह की इबादत कर खैरो बरकत की दुआ मांगी. जिले के पटना रोड स्थित मसजिद, बड़ी दरगाह, छोटी दरगाह समेत आसपास के तमाम ग्रामीण व शहरी इलाकों की मसजिदों में अंतिम जुमे की नमाज अदा करने के लिए रोजेदारों की भारी भीड़ देखी गयी.
सूर्यगढ़ा प्रतिनिधि के अनुसार, खुदा का पाक महीना रमजान के चौथे और आखिरी जुमा को प्रखंड के विभिन्न मसजिदों में भारी संख्या में रोजेदारों ने नमाज अदा की. पुरानी बाजार, चकमसकन, मौलानगर, हल्दी, मेदनीचौकी, अरमा, उरैन आदि जगहों पर मसजिदों में रोजेदारों ने जुमे की नमाज अदा करते हुए परिवार व समाज में शांति की दुआ की.