मंडल कारा में एड्स की रोकथाम को लेकर कैदियों को किया जागरूक
लखीसराय : राज्य सरकार के निर्देशानुसार शनिवार को मंडल कारा में एचआइवी/ एड्स की रोकथाम एवं नियंत्रण के उद्देश्य से जागरूकता एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सदर अस्पताल से डीपीएम अरविंद कुमार राय,आइसीटीसी के पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार लाल, काउंसलर अखिलेश कुमार सिंह, लैब टेक्निशीयन संजय चौधरी एवं जेल में कार्यरत फार्मासिस्ट […]
लखीसराय : राज्य सरकार के निर्देशानुसार शनिवार को मंडल कारा में एचआइवी/ एड्स की रोकथाम एवं नियंत्रण के उद्देश्य से जागरूकता एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सदर अस्पताल से डीपीएम अरविंद कुमार राय,आइसीटीसी के पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार लाल, काउंसलर अखिलेश कुमार सिंह, लैब टेक्निशीयन संजय चौधरी एवं जेल में कार्यरत फार्मासिस्ट के द्वारा जेल में बंद 15 महिला कैदी एवं 75 पुरुष कैदी का एचआइबी जांच कर इसके होने के कारण एवं बचाव का उपाय बताया गया. हालांक जांच के दौरान सभी कैदियों में एचआइवी निगेटिव पाया गया.