इधर दोस्तों ने युवक को मार डाला, पंखे से लटकाया शव

एक दोस्त के खाली पड़े घर से मिला शव हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव स्थित एक नवनिर्मित मकान के कमरे में शनिवार को पंखे से लटकता 20 वर्षीय युवक का शव को पुलिस ने बरामद किया़ मकान चानन थाना क्षेत्र के सिंहचक गांव निवासी अवकाश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2017 4:48 AM

एक दोस्त के खाली पड़े घर से मिला शव

हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव स्थित एक नवनिर्मित मकान के कमरे में शनिवार को पंखे से लटकता 20 वर्षीय युवक का शव को पुलिस ने बरामद किया़ मकान चानन थाना क्षेत्र के सिंहचक गांव निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक बाल्मिकी यादव का है़ मृतक की पहचान कवैया थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 22 स्थित किऊल बस्ती निवासी इंद्रदेव महतो के पुत्र विशाल सम्राट के रूप में की गयी़ पुलिस ने विशाल के मोबाइल से उसके परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन घटनास्थल पहुंच शव की पहचान की़ वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया़
इधर दोस्तों ने…
टाउन थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है़ वैसे पुलिस प्रत्येक बिंदुओं पर जांच कर रही है़ परिजनों की ओर से आवेदन दिये जाने पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की आगे जांच करेगी़
दूसरी ओर मृतक के पिता इंद्रदेव महतो ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम हाउस के पास बताया कि विशाल शनिवार की दोपहर को ही अपने तीन दोस्तों के साथ घर से निकला था़ इसमें बाल्मिकी यादव का भतीजा अरुण यादव सहित दो अन्य युवक शामिल था़ उन्होंने बताया कि शनिवार की शाम को मैंने विशाल के मोबाइल पर फोन किया था और फोन की घंटी बजी, लेकिन उसके बाद में मोबाइल बंद मिला. वहीं रविवार को उनके बेटे के मोबाइल से पुलिस ने विशाल की मौत की खबर दी. उन्होंने बताया कि घर का मालिक बाल्मिकी यादव का भतीजा अरुण यादव व दो अन्य दोस्तों के साथ ही वह शनिवार की दोपहर को निकला था़ मृतक के पिता ने आशंका जतायी कि उनके पुत्र की हत्या कर शव को पंखे से लटकाया गया है. हालांकि घटना के बाद विशाल के सभी साथी फरार हैं.
इधर, जिस मकान से शव बरामद हुआ उस मकान के पिछले हिस्से में किराये पर रहने वाले रंजीत कुमार ने बताया कि शनिवार को मकान मालिक का भतीजा अरुण अपने तीन दोस्तों के साथ पहुंचा था़ रात के दस बजे में सभी बाहर से खाना लाकर खा रहे थे, जिसके बाद वे लोग सोने चले गये़ सुबह युवक का शव पंखे से लटका हुआ था तथा अन्य तीन लड़के गायब थे़ इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी़

Next Article

Exit mobile version