बाढ़ पूर्व संसाधन का उपयोग कर सभी तैयारी करें सुनिश्चित
निर्देश. आपदा प्रबंधन के सचिव ने अधिकािरयों के साथ की बैठक आपदा प्रबंधन सह मत्स्य एवं पशुपालन विभाग का सचिव सह जिला प्रभारी सचिव एन विजया लक्ष्मी ने बुधवार को जिले के सभी प्रशासनिक अधिकािरयों को बाढ़ पूर्व सभी तैयारियों को सुनिश्चित करने का निर्देश िदया है. लखीसराय : जिला समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में […]
निर्देश. आपदा प्रबंधन के सचिव ने अधिकािरयों के साथ की बैठक
आपदा प्रबंधन सह मत्स्य एवं पशुपालन विभाग का सचिव सह जिला प्रभारी सचिव एन विजया लक्ष्मी ने बुधवार को जिले के सभी प्रशासनिक अधिकािरयों को बाढ़ पूर्व सभी तैयारियों को सुनिश्चित करने का निर्देश िदया है.
लखीसराय : जिला समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में बाढ़ से पूर्व तैयारी को लेकर आपदा प्रबंधन सह मत्स्य एवं पशुपालन विभाग का सचिव सह जिला प्रभारी सचिव एन विजया लक्ष्मी ने बुधवार को प्रशासनिक पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. प्रभारी सचिव ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में पशु कैंप तैयार कराने एवं कैंप में पशुचारा एवं पशु संबंधित दवा, चिकित्सक की भी व्यवस्था करने का निर्देश दिया. जबकि आम बाढ़ राहत कैंपों में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने, शौचालय के साथ-साथ स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने को कहा है. बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के स्थिति की जानकारी लेकर सड़क वगैरह की मरम्मत कराने,
नदी वाले क्षेत्रों के लिए नाव की समुचित व्यवस्था अभी से रखने को कहा. इसके अतिरिक्त अन्य सभी विभागों की समीक्षा के दौरान तालाब का निर्माण, डेयरी विकास आदि कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया. समीक्षा के उपरांत बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी सचिव ने कहा कि राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुरूप हरहाल में बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में बाढ़ से पूर्व सभी समुचित व्यवस्था हो जानी चाहिए. इसके लिए उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करें अन्यथा अविलंब राज्य सरकार को इसकी सूचना दें. बैठक में डीएम सुनील कुमार, एडीएम किशोरी चौधरी, डीडीसी विनय कुमार मंडल, एसडीओ डॉ शैलजा, एसडीपीओ पंकज कुमार के अतिरिक्त जिला मत्स्य पदाधिकारी विनोद कुमार, भूमि संरक्षण, बाल विकास परियोजना, सभी बीडीओ, सीओ आदि उपस्थित थे.