लखीसराय : पटना जा रहा युवक ट्रेन से लापता
लखीसराय/रामगढ़ चौक : मंगलवार की सुबह रामगढ़ चौक के औरे गांव से डेढ़ लाख रुपये लेकर पटना के लिए निकला 38 वर्षीय युवक जयशंकर पटना पहुंचने से पूर्व लापता हो गया़ घटना को लेकर बुधवार को लापता व्यक्ति के परिजन व ग्रामीण रामगढ़ चौक थाना पहुंच पुलिस से उसके खोजबीन में मदद करने की गुहार […]
लखीसराय/रामगढ़ चौक : मंगलवार की सुबह रामगढ़ चौक के औरे गांव से डेढ़ लाख रुपये लेकर पटना के लिए निकला 38 वर्षीय युवक जयशंकर पटना पहुंचने से पूर्व लापता हो गया़ घटना को लेकर बुधवार को लापता व्यक्ति के परिजन व ग्रामीण रामगढ़ चौक थाना पहुंच पुलिस से उसके खोजबीन में मदद करने की गुहार लगायी़
इस संबंध में औरे पंचायत के सरपंच नवीन सिंह ने रामगढ़ चौक थाने में बताया कि भुनेश्वर सिंह का 38 वर्षीय पुत्र जयशंकर सिंह मंगलवार की सुबह घर से लगभग डेढ़ लाख रुपये लेकर पटना जाने के लिए निकला था़ जयशंकर का परिवार पटना में ही रहता है़ उन्होंने बताया कि पटना पहुंचने से पूर्व जयशंकर ने अपने पटना स्थित घर पर फोन से आधे घंटे में
लखीसराय : पटना जा…
पटना पहुंचने की सूचना दी, लेकिन उसके तीन घंटे बाद भी घर नहीं पहुंचने पर उसके परिजन चिंतित हो उठे और इसकी जानकारी औरे स्थित अपने घर पर दी़ इसके बाद परिजन व ग्रामीणों ने जयशंकर की खोजबीन शुरू कर दी़ सरपंच ने बताया कि वे लोग रात में ही फतुहा स्टेशन से पटना स्टेशन तक सभी जगहों पर जयशंकर की खोजबीन के बाद पटना जीआरपी में मामले को लेकर सनहा दर्ज कराया. इधर, बुधवार की दोपहर तक भी जयशंकर के संबंध में जानकारी नहीं मिलने पर परिजन व ग्रामीण रामगढ़ चौक थाने पहुंच जयशंकर के अपहरण किये जाने की आशंका को लेकर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कहने लगे़ रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष ने मामले को जीआरपी का मामला बताते हुए प्राथमिकी जीआरपी में ही दर्ज कराने की बात कही़ हालांकि उन्होंने जयशंकर की खोजबीन में सहयोग करने का भरोसा दिलाया़ इस संबंध में रामगढ़ चौक थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि मामले को लेकर परिजनों ने रात में ही पटना जीआरपी में आवेदन दे दिया था़ उन्होंने कहा कि जयशंकर लखीसराय से पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस में सवार हो कर पटना जा रहा था़ रास्ते से उसने पटना स्थित अपने परिवार को फोन भी किया, उसके बाद से उसकी जानकारी नहीं मिल रही है़ श्री झा ने कहा कि रामगढ़ चौक पुलिस परिजनों के साथ है लेकिन प्राथमिकी नियमत: जीआरपी में ही दर्ज होनी है.
परिजनों को अपहरण की आशंका
युवक के पास थे डेढ़ लाख रुपये
जीआरपी में दर्ज कराया सनहा
रामगढ़ चौक थाना क्षेत्र के औरे गांव का रहनेवाला है जयशंकर