नक्सलियों की टोह में चला सर्च ऑपरेशन
कजरा थाना क्षेत्र के जंगल व पहाड़ी इलाकों में चलाया गया ऑपरेशन नक्सलियों की छोटी छोटी टुकरियों के आगमन की सूचना पर सक्रिय हुए पुलिस लखीसराय : रविवार की अहले सुबह से कजरा थाना क्षेत्र के पहाड़ी व जंगली इलाकों के विभिन्न गांवों में नक्सलियों के खिलाफ कांबिंग ऑपरेशन चलाया गया़ एएसपी अभियान पवन कुमार […]
कजरा थाना क्षेत्र के जंगल व पहाड़ी इलाकों में चलाया गया ऑपरेशन
नक्सलियों की छोटी छोटी टुकरियों के आगमन की सूचना पर सक्रिय हुए पुलिस
लखीसराय : रविवार की अहले सुबह से कजरा थाना क्षेत्र के पहाड़ी व जंगली इलाकों के विभिन्न गांवों में नक्सलियों के खिलाफ कांबिंग ऑपरेशन चलाया गया़ एएसपी अभियान पवन कुमार उपाध्याय एवं सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट नीलमनी के नेतृत्व में चलाये गये इस अभियान के दौरान कजरा थाना क्षेत्र के कानीमोह, घोघरघाटी, शीतला कोड़ासी आदि जगहों पर छापेमारी की गयी. इस संबंध में एएसपी अभियान ने बताया कि क्षेत्र में छोटी-छोटी टुकरी में नक्सलियों के आगमन की सूचना के आधार पर सर्च अभियान चलाया गया था़ हालांकि इस अभियान में कोई सफलता हाथ नहीं लगी, लेकिन अभियान लगातार जारी रहेगा़
उन्होंने कहा कि पुलिस नक्सलियों की हर गतिविधि का पता लगाने का काम कर रही है़ उन्होंने दो दिन पूर्व कजरा रेलवे स्टेशन के पास से नक्सली होने की अंदेशा पर एक युवक के उठाये जाने के सवाल पर कहा कि युवक से पूछताछ एवं उसके संबंध में गहन जानकारी लेने के बाद उसे छोड़ दिया गया़ उन्होंने कहा कि हिरासत में लिया गया युवक पर कजरा रेलवे स्टेशन के पास दुकानदारों को डराने व धमकाने का आरोप था, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लिया था लेकिन उसका नक्सलियों से संबंध का पता नहीं चलने पर छोड़ दिया गया़ उन्होंने बताया कि रविवार को कांबिंग के दौरान सीआरपीएफ, एसटीएफ व चानन थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस बल के जवान शामिल थे़