बिहार : लखीसराय में कांवरिया वाहन ट्रैक्टर से टकराया, 13 जख्मी, 5 की हालत गंभीर

लखीसराय (सूर्यगढ़ा) : बिहार के लखीसराय में सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर स्थानीय थाना क्षेत्र के खेमतरनी गांव के स्थित जेएमडी ईंट भट्ठा के समीप सोमवार की सुबह कांवरिया सवारी वाहन (यूपी 60 टी 2655) ईंट लदा ट्रैक्टर से टकरा गया. इस घटना में वाहन पर सवार एक दर्जन से अधिक कांवरिया घायल हो गये, जिनमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2017 7:46 PM

लखीसराय (सूर्यगढ़ा) : बिहार के लखीसराय में सूर्यगढ़ा एनएच 80 पर स्थानीय थाना क्षेत्र के खेमतरनी गांव के स्थित जेएमडी ईंट भट्ठा के समीप सोमवार की सुबह कांवरिया सवारी वाहन (यूपी 60 टी 2655) ईंट लदा ट्रैक्टर से टकरा गया. इस घटना में वाहन पर सवार एक दर्जन से अधिक कांवरिया घायल हो गये, जिनमें से पांच की हालत गंभीर बतायी जा रही है़ घटना के बाद पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को पहले सूर्यगढ़ा पीएचसी पहुंचाया गया, जहां गंभीर रूप से पांच घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल लखीसराय भेज दिया गया़

सभी कांवरिया बलिया (उप्र) से बाबाधाम की ओर जा रहे थे़ घायलों में यूपी के बलिया जिला निवासी राजकिशोर सिंह की पत्नी सुशीला देवी, स्व प्रभुनाथ प्रसाद की पत्नी झुलपति देवी, बच्चा लाल यादव की पत्नी लखपतिया देवी, रामदेव यादव की पत्नी चांदजोती देवी, मदन साव की पत्नी सोनिया देवी, लालमोहर राम की पत्नी पार्वती देवी, रामदेव यादव के पुत्र छितेश्वर यादव, बटुक यादव, शिवजी साव के पुत्र पिंटू साव, सुखदेव यादव का पुत्र पप्पू यादव, छितेश्वर सिंह का पुत्र महेंद्र सिंह, कालिका ठाकुर का पुत्र मुन्ना ठाकुर, मोतीचंद यादव की पत्नी जोन्हा देवी शामिल हैं. सभी कांवरिया यूपी के बलिया जिला अंतर्गत बेरिया थाना क्षेत्र के दलपतपुर गांव निवासी बताये जा रहे हैं.

घायलों ने बताया कि सोमवार की सुबह रामपुर गांव के समीप पेट्रोल पंप पर आराम करने के बाद टाटा 407 कांवरिया वाहन सुलतानगंज के लिए प्रस्थान किया़ वाहन पर कुल 22 कांवरिया सवार थे़. आदुपुर गांव से आगे बढ़ते ही खेमतरनी स्थान गांव स्थित जेएमडी चिमनी भट्ठा के सामने एनएच 80 पर चिमनी भट्ठा की ओर से ईंट लदा एक ट्रैक्टर गाड़ी बैक करते हुए एनएच पर आ गया. कांवरिया वाहन का चालक ईंट लदा ट्रैक्टर के अचानक सड़क पर आने से वाहन से अपना संतुलन खो दिया. हालांकि, उसने टक्कर से बचने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन सूर्यगढ़ा से लखीसराय की ओर जा रही एक स्कॉरपियो के उसी समय अचानक सामने से आ जाने से तेज गति कांवरिया वाहन को रोका नहीं जा सका और कांवरिया वाहन ट्रैक्टर से टकरा गया.

इसी क्रम में स्कार्पियो चालक ने भी कांवरिया वाहन के पीछे के भाग में ठोकर मार दी. दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर व स्कार्पियो चालक अपने-अपने वाहन को लेकर फरार हो गये, जबकि सूर्यगढ़ा पुलिस ने कांवरिया वाहन को अपने कब्जे में ले लिया़. घटना को लेकर सूर्यगढ़ा थाना के अवर निरीक्षक रामाश्रय चौधरी ने पीएचसी पहुंच मामले की पूरी जानकारी ली़. वहीं पीएचसी में घायलों का इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ अशोक कुमार ने बताया कि गंभीर रूप घायल पांच कांवरियों को सदर अस्पताल लखीसराय रेफर किया गया है़. डॉ कुमार ने बताया कि गंभीर रूप से घायल चांद ज्योति, बटुक यादव, मुन्ना ठाकुर, पिंटु साव व जोन्हा देवी को सदर अस्पताल से पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है़.

ये भी पढ़ें… कांवरिया सेवा शिविर के संचालक की गोली मार कर हत्या

Next Article

Exit mobile version