लखीसराय : सोमवार को डीइओ कार्यालय में मध्याह्न भोजन योजना बाधित स्कूलों में अविलंब एमडीएम योजना संचालन के लिये सभी शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं सचिवों की बैठक आहूत की गयी. जिसकी अध्यक्षता डीइओ सुनैना कुमारी ने की. बैठक में एमडीएम डीपीओ विजय कुमार मिश्रा भी उपस्थित थे. बैठक में शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं सचिव को डीइओ श्रीमती कुमारी ने कहा कि सरकार के जनहित योजना एवं सर्वोच्च न्यायालय के आदेश में बच्चों का एमडीएम योजना चल रहा है.
आप लोग बाधित स्कूलों में एमडीएम योजना सुचारु रुप से चलाने के लिये सहयोग करें. जिस पर बिहार राज्य अराजपत्रित शिक्षक संघ, बिहार राज्य अराजपत्रित प्राथमिक शिक्षक संघ ने अपने तर्क देकर इसका विरोध किया. जबकि दो संघों ने इसका समर्थन किया. बिहार राज्य अराजपत्रित संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव सत्येंद्र कुमार ने बताया कि बैठक बेनतीजा निकला. जो विद्यालयों में एमडीएम बंद है, वह बंद ही रहेगा.