मिड डे मिल के रसोइया ने किया प्रदर्शन

मांग. यूनियन के राज्याध्यक्ष के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने डीएम को सौंपा 10 सूत्री मांग पत्र चतुर्थवर्गीय कर्मी का दर्जा देना होगा की लगती रही आवाजें लखीसराय : समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर सोमवार को बिहार राज्य मिड-डे-मिल वर्क्स यूनियन के बैनतर तले महिला रसोइयां ने धरना दिया. धरना के बाद समाहरणालय परिसर में चक्कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2017 5:31 AM

मांग. यूनियन के राज्याध्यक्ष के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने डीएम को सौंपा 10 सूत्री मांग पत्र

चतुर्थवर्गीय कर्मी का दर्जा देना होगा की लगती रही आवाजें
लखीसराय : समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर सोमवार को बिहार राज्य मिड-डे-मिल वर्क्स यूनियन के बैनतर तले महिला रसोइयां ने धरना दिया. धरना के बाद समाहरणालय परिसर में चक्कर लगाते डीएम के कार्यालय कक्ष के समीप जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया. नारेबाजी में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी का दर्जा देने की मांग प्रमुखता से शामिल रही.
यूनियन के राज्याध्यक्ष विनोद कुमार झा, यूनियन नेता मोती साह आदि के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी सुनील कुमार से भेंट कर 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा. जिलाधिकारी ने मांगों को राज्य मुख्यालय प्रेषित करने के साथ मानदेय भुगतान पर अविलंब कार्रवाई का आश्वासन दिया. मध्याहृन भोजन योजना वर्क्स यूनियन द्वारा सौंपे मांग पत्र में रसोइया के लंबित मानदेय का शीघ्र भुगतान, रसोइया को स्थायी नियुक्ति कर मानदेय 15 हजार करने ,रसोइया को नियुक्ति पत्र निर्गत करने ,
दस माह के बदले बारह माह का मानदेय देने , एक जोड़ा प्रतिवर्ष पोशाक देने, 60 वर्ष से उपर वालों के लिये पेंशन की व्यवस्था करने, मनमाने ढंग से हटाये गये रसोइयां को ससम्मान मानदेय के साथ वापस लेने, मातृत्व अवकाश एवं विशेष अवकाश का प्रावधान करने की मांग शामिल है. इसके अतिरिक्त सभी विद्यालयों में किचेन की व्यवस्था करने की मांग शामिल है. प्रेम कुमार की अध्यक्षता में चली धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अन्य प्रमुख लोगों में अजय कुमार, राजकुमार सिंह, रंधीर कुमार, योगी यादव, शंकर राम, सुनीता देवी, सेम्पू देवी, मनोज साव, दीपक वर्मा, ललीता देवी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version