लखीसराय : इलाज के दौरान मजदूर की मौत अस्पताल में तोड़फोड़

हलसी पीएचसी की घटना हलसी चौक को दो घंटे तक किया जाम हलसी : सोमवार को जिले के हलसी थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने आये मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गयी, जिसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में जम कर हंगामा व तोड़फोड़ किया. हलसी पंचायत के हलसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2017 5:34 AM

हलसी पीएचसी की घटना

हलसी चौक को दो घंटे तक किया जाम
हलसी : सोमवार को जिले के हलसी थाना क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने आये मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गयी, जिसको लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने अस्पताल परिसर में जम कर हंगामा व तोड़फोड़ किया. हलसी पंचायत के हलसी गांव निवासी फूलो साव के 45 वर्षीय पुत्र देवनारायण साव प्रखंड मुख्यालय में निर्माणाधीन बिस्कोमान भवन में मजदूरी करता था. वहीं सोमवार की सुबह आठ बजे देवनारायण साव अन्य दिनों की भांति मजदूरी करने आया और जैसे ही वह छत पर चढ़ा कि उसी दरम्यान पांव फिसलने से वह छत से नीचे गिर गया. इस घटना में देवनारायण
लखीसराय : इलाज के…
गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं मजदूरों व स्थानीय लोगों ने घायल मजदूर को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां मुख्य चिकित्सकों की अनुपस्थिति में घायल मजदूर का उपचार स्वास्थ्य कर्मी शैलेश कुमार ने किया. इलाज के दौरान ही मजदूर देवनारयण की मौत हो गयी. मजदूर की मौत होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने अस्पताल मेें
जमकर हंगामा किया व पीएचसी प्रभारी के खिलाफ नारेबाजी की. आक्रोशित ग्रामीणों ने पीएचसी के शीशे के खिड़की, फूल के गमले सहित अन्य सामग्री को भी तोड़ डाला. वहीं ग्रामीणों का आक्रोश यहीं पर शांत नहीं हुआ तो उन लोगों ने हलसी चौक पर लखीसराय-सिकंदरा मार्ग को भी दो घंटे तक जाम रखा. बाद में आक्रोशित ग्रामीणों को प्रखंड प्रमुख संजय राम, मुखिया प्रतिनिधि जैनूल हक आदि ने समझा बूझा कर हंगामा करने से रोका़
ड्यूटी पर नियुक्त चिकित्सक पर होगी कार्रवाई
घटना को लेकर सिविल सर्जन डॉ राजकिशोर प्रसाद बेहद सख्त दिखे. उन्होंने बताया कि ड्यूटी पर नियुक्त चिकित्सक पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि उस वक्त पीएचसी में डॉ अब्दुल वासी की ड्यूटी थी. उनसे पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जाम की वजह से वे समय पर ड्यूटी पर नहीं पहुंच सके थे. सीएस ने बताया कि यदि चिकित्सक पीएचसी में मौजूद रहते, तो हंगामा की नौबत ही नहीं आती. पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी पर सिकंदरा में प्राइवेट क्लिनिक चलाये जाने के आरोप पर सीएस ने कहा कि ड्यूटी से गायब रहने पर किसी भी चिकित्सक पर कार्रवाई होगी.

Next Article

Exit mobile version