आग में झुलस कर तीन मरे

लखीसराय: यहां के एक झोंपडी में आग लगने की घटना में तीन भाई बहनों की झुलस कर मौत हो गयी.पुलिस ने बताया कि यह घटना अंहारा रामनगर टोला में उस समय हुयी जब रसोईघर में लगी आग जल्द ही पूरी झोपडी में फैल गयी जिसमें तीन भाई बहन शोभा कुमारी (10), छोटी कुमारी (08) और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2014 2:54 PM

लखीसराय: यहां के एक झोंपडी में आग लगने की घटना में तीन भाई बहनों की झुलस कर मौत हो गयी.पुलिस ने बताया कि यह घटना अंहारा रामनगर टोला में उस समय हुयी जब रसोईघर में लगी आग जल्द ही पूरी झोपडी में फैल गयी जिसमें तीन भाई बहन शोभा कुमारी (10), छोटी कुमारी (08) और राम (06) फंस गए. जिस समय यह हादसा हुआ उस समय मृतकों की मां रमा देवी (43) नजदीक के एक खेत में काम कर रही थी. उसके पति भगवानदास कोलकाता में काम करते हैं.

पुलिस ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे और कबीर अंत्योदय योजना के तहत तीनों बच्चों के अंतिम संस्कार के लिए परिवार को 15,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की.