मुखिया पुत्र को अपराधियों ने पटना से किया अगवा, पुलिस के डर से टाटानगर में छोड़ा

लखीसराय/बड़हिया : पटना जाने के क्रम में शुक्रवार को लापता हुआ मुखिया पुत्र सोनू शेखर उर्फ छोटू शनिवार देर शाम टाटानगर से बरामद कर लिया गया. सोनू के चचेरे भाई विकास कुमार ने बताया कि टाटानगर से सोनू ने घर पर फोन कर बताया कि पटना उतरने के बाद आठ की संख्या में लोगों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2017 3:33 AM

लखीसराय/बड़हिया : पटना जाने के क्रम में शुक्रवार को लापता हुआ मुखिया पुत्र सोनू शेखर उर्फ छोटू शनिवार देर शाम टाटानगर से बरामद कर लिया गया. सोनू के चचेरे भाई विकास कुमार ने बताया कि टाटानगर से सोनू ने घर पर फोन कर बताया कि पटना उतरने के बाद आठ की संख्या में लोगों ने उसका अपहरण कर गाड़ी से लेकर टाटानगर पहुंचे, लेकिन टाटानगर में पुलिस के गहन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान उसे गाड़ी पर ही छोड़ अपहरणकर्ता भाग गये.

इसके बाद वह पुलिस के पास चला गया और घटना की जानकारी दी. पुलिस के संरक्षण में ही सोनू ने परिजनों को फोन पर सूचना दी़ लखीसराय से परिजन सोनू को लाने के लिए टाटानगर रवाना हो गये हैं.

मालूम हो कि अप धनबाद-पटना इंटरसिटी (13331) से शुक्रवार को पटना जा रहे बड़हिया प्रखंड के खुटहा पूर्वी
मुखिया पुत्र को…
पंचायत की मुखिया पिंकी देवी का पुत्र सोनू शेखर उर्फ छोटू (19) लापता हो गया था. सोनू के बड़े भाई छत्रपति कुमार ने काफी खोजबीन के बाद शनिवार को बड़हिया जीआरपी में अपने भाई के लापता होने का मामला दर्ज कराया था. इधर, बेटे के लापता होने की सूचना मिलते ही मुखिया पिंकी देवी सहित घर की अन्य महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल था. शनिवार को पिंकी देवी को घर के आसपास की महिलाएं बेटे के जल्द मिलने का दिलासा दे रही थी़ं
इस दौरान घर में मौजूद अन्य रिश्तेदारों ने बताया कि सोनू पटना एएन कॉलेज में स्नातक पार्ट-टू का छात्र है. पटना में ही भूतनाथ मोहल्ले में किराये का मकान लेकर अपने छोटे भाई के साथ पढ़ाई करता है़ एक सप्ताह पूर्व सोनू पटना से घर आया था. शुक्रवार को घर से पटना जाने के लिए निकला था़ सोनू को उसके भाई सहित अन्य परिजनों ने शुक्रवार की दोपहर ढाई बजे बड़हिया रेलवे स्टेशन पर अप धनबाद-पटना इंटरसिटी (13331) में बैठा कर रवाना किया, लेकिन सोनू के शुक्रवार की देर शाम तक पटना नहीं पहुंचा. इसके बाद उसके छोटे भाई ने सोनू के पटना नहीं पहुंचे की जानकारी परिजनों को दी.
सूचना मिलते ही परिजन चिंतित हो उठे और शुक्रवार की रात से उसकी खोज शुरू कर दी़ शनिवार की सुबह तक सोनू का पता नहीं चलने पर बड़े भाई छत्रपति ने जीआरपी बड़हिया थाने में इसकी लिखित सूचना दी़ वहीं इस संबंध में बड़हिया थाने को भी परिजनों ने इसकी सूचना दी है़ मुखिया पिंकी देवी व सोनू के पिता अवधेश सिंह अपने पुत्र के लापता होने की खबर के बाद किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत थे. मुखिया पिंकी देवी ने बताया कि उनलोगों का किसी के साथ दुश्मनी भी नहीं है़ इधर, बड़हिया जीआरपी प्रभारी ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि युवक के लापता होने का मामला परिजनों ने दर्ज कराया गया है़
आठ अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
शुक्रवार को पटना जाने के लिए धनबाद-पटना इंटरसिटी में हुआ था सवार
लापता युवक के भाई ने बड़हिया जीआरपी में दिया आवेदन
बड़हिया प्रखंड के खुटहा पूर्वी पंचायत की मुखिया हैं पिंकी देवी

Next Article

Exit mobile version