मोटरसाइकिल के धक्के से वृद्ध मजदूर की मौत

लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार लोहारपट्टी में शनिवार सुबह 10 बजे एक बुलेट बाइक की ठोकर लगने से एक वृद्ध मजदूर की मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार चितरंजन रोड केएसएस कॉलेज के पीछे रहने वाले स्व दारोगा प्रसाद वर्मा के 70 वर्षीय पुत्र अवधेश वर्मा मुख्य सड़क स्थित एक कपड़े […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2017 3:38 AM

लखीसराय : टाउन थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार लोहारपट्टी में शनिवार सुबह 10 बजे एक बुलेट बाइक की ठोकर लगने से एक वृद्ध मजदूर की मौत हो गयी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार चितरंजन रोड केएसएस कॉलेज के पीछे रहने वाले स्व दारोगा प्रसाद वर्मा के 70 वर्षीय पुत्र अवधेश वर्मा मुख्य सड़क स्थित एक कपड़े की दुकान में काम करता था. शनिवार को वह दुकान के लिये राजा बाबू सब्जी मंडी से नींबू एवं हरी मिर्च खरीद कर लौट रहा था. मुख्य सड़क पर दुकान पहुंचने से पूर्व लोहरपट्टी के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक बुलेट बाइक सवार ने अवधेश वर्मा को ठोकर मार दी. घटना के बाद आसपास के लोगों ने जख्मी मजदूर को तत्काल निजी चिकित्सक में ले गया. जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. समाचार लिखे जाने तक दिन दहाड़े हुई इस सड़क दुर्घटना की कोई लिखित सूचना थाना को नहीं दी गयी है.
बाइक सवार के संबंध में भी थाना को लिखित जानकारी नहीं है. मृतक मजदूर के पूर्वज पतनेर गांव के निवासी थे. शहर में वे अपने ससुराल के पास ही अपने मकान में रह रहे थे. इनका एक पुत्र दिल्ली में तथा दूसरा लखीसराय में ही रह कर मजदूरी करता है. बाइक सवार और मृतक के परिजनों के बीच समझौता हो जाने की चर्चा है.

Next Article

Exit mobile version