डॉ हेमंत ने संभाला पशुपालन पदाधिकारी का कार्यभार

लखीसराय के पूर्व जिला पशुपालन पदाधिकारी की हुई प्रोन्नति बने पशुपालन विभाग के उप निदेशक लखीसराय : जिला पशुपालन पदाधिकारी का कार्यभार नये स्थानांतरित होकर आये डॉ हेमंत कुमार ने संभाल लिया है. जबकि लखीसराय के पशुपालन पदाधिकारी को प्रोन्नति देकर पशुपालन विभाग का उप निदेशक बनाया गया है. शुक्रवार को जिला पशुपालन कार्यालय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2017 3:30 AM

लखीसराय के पूर्व जिला पशुपालन पदाधिकारी की हुई प्रोन्नति

बने पशुपालन विभाग के उप निदेशक
लखीसराय : जिला पशुपालन पदाधिकारी का कार्यभार नये स्थानांतरित होकर आये डॉ हेमंत कुमार ने संभाल लिया है. जबकि लखीसराय के पशुपालन पदाधिकारी को प्रोन्नति देकर पशुपालन विभाग का उप निदेशक बनाया गया है. शुक्रवार को जिला पशुपालन कार्यालय में नये पदाधिकारी द्वारा प्रभार प्राप्त कर जिलाधिकारी सुनील कुमार को रिपोर्ट सौंप दिया गया है. इन दिनों बारिश का मौसम व बाढ़ग्रस्त क्षेत्र शामिल रहने के कारण पशुपालन विभाग द्वारा पशु शेड निर्माण के कार्य को गति दिया जा रहा है.
ऐसे में नये पशुपालन पदाधिकारी से लोगों की अपेक्षा बढ़ गयी है. इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ की संभावना को देखते हुए पशु शेड निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. पशुपालन विभाग द्वारा ही नक्सल प्रभावित आदिवासी क्षेत्रों मे भी पशु शेड का निर्माण कार्य कराया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version