पिकअप वैन से 885 बोतल शराब बरामद

नशे की हालत में मालिक गिरफ्तार, ड्राइवर फरार उत्पाद विभाग ने शहर के पुरानी बाजार से जब्त किया वाहन बोरे के नीचे छिपाकर रखा गया था शराब का कार्टून लखीसराय : उत्पाद थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की अहले सुबह पांच बजे अपने उत्पाद थाना के सामने मुख्य सड़क पर एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2017 3:30 AM

नशे की हालत में मालिक गिरफ्तार, ड्राइवर फरार

उत्पाद विभाग ने शहर के पुरानी बाजार से जब्त किया वाहन
बोरे के नीचे छिपाकर रखा गया था शराब का कार्टून
लखीसराय : उत्पाद थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की अहले सुबह पांच बजे अपने उत्पाद थाना के सामने मुख्य सड़क पर एक पिकअप वैन से 885 बोतल अंगरेजी शराब की खेप पकड़ी गयी है.
इस दौरान उत्पाद पुलिस ने गाड़ी में सवार नशे में धुत वाहन मालिक को भी गिरफ्तार किया गया है. जबकि चालक वाहन छोड़ कर भागने में सफल रहा. उत्पाद थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार के बताया कि गुप्त सूचना पर वाहन को थाना के सामने घेरने पर वाहन चालक वाहन लगा कर भाग खड़ा हुआ. जबकि गाड़ी में सवार वाहन मालिक बोकारो(झारखंड) आइटीआइ मोड़ निवासी बैजराव राय का पुत्र बिंदु राय नशे की हालत में पाया गया.
नशे की अधिकता को लेकर बिंदु को मेडिकल जांच करा कर इलाज के लिये सदर अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा के बीच भरती कराया गया है. उपर से गेहूं की चोकर का बोरा लदा पिकअप वैन के निचली तल से 28 कार्टून में 885 बोतल अंगरेजी शराब रॉयल स्टेग का बरामद किया गया है.
बरामद शराब के कार्टून से 750 एमएल का 72 बोतल, 375 एमएल का 240 बोतल और 180 एमएल का 573 बोतल शराब बरामद हुई है. पिकअप वैन नंबर जेएच 09 एजी- 0634 में लाद कर यह शराब बोकारो से लखीसराय विद्यापीठ चौक से आगे किसी को डिलेवरी देने के लिये ले जाया जा रहा था. बोकारो आइटीआइ मोड़ का ही रहनेवाला चालक वाहन मालिक का ममेरा भाई सुरेंद्र राय का पुत्र अरुण कुमार के विरुद्ध भी इस मामले में प्राथमिकी दर्ज किया गया है. जबकि डिलेवरी लेने वाले लोगों को चिह्नित करने का प्रयास जारी है.

Next Article

Exit mobile version