बैठक में छाया रहा सब्जी मंडी का मुद्दा, संभावित जमीन पर निर्माण कराने के लिए विचार- विमर्श
लखीसराय : मंगलवार को नगर परिषद बोर्ड की हुई बैठक में सब्जी मंडी की समस्या पर प्रभात खबर में प्रकाशित समाचार का मुद्दा छाया रहा. ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व तक लगातार सब्जी मंडी की समस्या पर प्रभात खबर ने मुद्दा उठाया था. जिसमें सब्जी मंडी की गंदगी, निजी संचालकों की मनमानी एवं मुख्य […]
लखीसराय : मंगलवार को नगर परिषद बोर्ड की हुई बैठक में सब्जी मंडी की समस्या पर प्रभात खबर में प्रकाशित समाचार का मुद्दा छाया रहा. ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व तक लगातार सब्जी मंडी की समस्या पर प्रभात खबर ने मुद्दा उठाया था. जिसमें सब्जी मंडी की गंदगी, निजी संचालकों की मनमानी एवं मुख्य सड़क किनारे अस्थायी सब्जी मंडी को लेकर दुर्घटना की आशंका आदि मुद्दे को उजागर किया गया था. दैनिक प्रभात खबर ने एक पखवारा से शहर के नगर परिषद का अपना सब्जी मंडी नहीं रहने पर एक अभियान चलाया था जिसमें शहर के जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों,
बुद्धिजीवियों एवं समाजसेवियों के साथ संगोष्ठी की गयी थी. संगोष्ठी में सभी ने एक स्वर से कहा था कि नगर परिषद क्षेत्र में सब्जी मंडी होनी चाहिए. प्रभात खबर इंपैक्ट का असर नगर परिषद के सदस्यों पर पड़ा. जिसको लेकर मंगलवार को नगर परिषद के साधारण बोर्ड की बैठक में सब्जी मंडी का मुद्दा छाया रहा. सदस्यों ने अलग से पचना रोड बाइपास पुल के निकट संभावित जमीन पर सब्जी मंडी के निर्माण पर घंटों विचार-विमर्श किया जिससे कि शहर के किनारे जहां-तहां टोकरी लगाकर सब्जी विक्रेता द्वारा अतिक्रमण कर देने से आम लोगों को काफी परेशानी होती है, इसी को लेकर प्रभात खबर ने एक पखवारा से मुहिम चला रखा है.