10 वर्षीय जेबकतरा ने उड़ाया 25 हजार रुपये
लखीसराय : भीड़-भाड़ वाले जगहों पर चोर उचक्कों, जेबकतरा का गतिविधि इन दिनों काफी तेज हुआ है. बुधवार की दोपहर शहर के नया बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा में राशि निकासी किये एक व्यक्ति का काउंटर पर कार्य निबटाने के दौरान जेब से 25 हजार रुपये जेबकतरा द्वारा निकाल लिया गया. शाखा प्रबंधक […]
लखीसराय : भीड़-भाड़ वाले जगहों पर चोर उचक्कों, जेबकतरा का गतिविधि इन दिनों काफी तेज हुआ है. बुधवार की दोपहर शहर के नया बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा में राशि निकासी किये एक व्यक्ति का काउंटर पर कार्य निबटाने के दौरान जेब से 25 हजार रुपये जेबकतरा द्वारा निकाल लिया गया. शाखा प्रबंधक से शिकायत किये जाने पर कवैया थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार की उपस्थिति में सीसीटीवी को खंगाला गया तो जेब से राशि निकालते एक 10 वर्षीय किशोर को देखा गया.
जो भीड़ का फायदा उठाते हुए उस व्यक्ति के जानकारी होने के पूर्व ही बैंक परिसर से निकल भागने में सफल रहा.पुलिस बाजार में उसकी खाक छानने में जुटी हुई है. अभी तक जेबकतरा की निशानदेही नहीं हो पाया है. इलेक्ट्रिक विभाग के कंट्रोलिंग इंचार्य के पद पर जिले के बड़हिया ग्रिड में पदस्थापित जमुई जिले के बरियारपुर निवासी स्व भोला सिंह के पुत्र रवींद्र सिंह अपने खाता से राशि निकाल कर 25 हजार में से 10 हजार का सौ-सौ का नोट लेने के लिए काउंटर संख्या तीन पर गये.
जहां जेब में हाथ डालने पर राशि गायब होने की जानकारी मिली. एसबीआइ के वरीय शाखा प्रबंधक सुधीर कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए सीसीटीवी में 10 वर्षीय किशोर को राशि निकालते देखे जाने की बात कही है.