उदासीनता. हाल किऊल व लखीसराय रेलवे स्टेशन का
Advertisement
कहीं पानी के लिए हाहाकार तो कहीं पानी हो रहा बेकार
उदासीनता. हाल किऊल व लखीसराय रेलवे स्टेशन का एक ओर लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए सरकार काफी पैसा खर्च कर रही है, तो वहीं पानी की बरबादी के लिए सरकार व वैज्ञानिक लगातार लोगों को जागरूक कर रही है. लेकिन विडंबना यह है कि रेलवे क्षेत्र यानी लखीसराय स्टेशन पर पानी की […]
एक ओर लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए सरकार काफी पैसा खर्च कर रही है, तो वहीं पानी की बरबादी के लिए सरकार व वैज्ञानिक लगातार लोगों को जागरूक कर रही है. लेकिन विडंबना यह है कि रेलवे क्षेत्र यानी लखीसराय स्टेशन पर पानी की बरबादी हो रही है, तो वहीं किऊल स्टेशन पर पेयजल के लिए यात्रियों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.
लखीसराय : रेलवे में कर्मचारियों व अधिकारियों की कार्य उदासीनता की वजह से वर्तमान समय में यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है़ जहां एक ओर किऊल रेलवे जंकशन पर कई नलों पर लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ता है तो वहीं लखीसराय जंकशन पर नलों में टोटी नहीं रहने से पानी बेकार होता दिख रहा है. दोनों ही परिस्थति में यात्रियों के समक्ष परेशानी झेलने के अलावा कोई चारा नहीं होता है़
कांवरियों को हो रही परेशानी
इन दिनों सावन का महीना होने की वजह से खासकर किऊल रेलवे स्टेशन पर कांवरियों सहित आम यात्रियों का जमावड़ा लगा रहता है़ इस परिस्थिति में पानी की खपत भी काफी बढ़ गयी है़ वहीं किऊल जंकशन पर आये दिन बिना टंकी युक्त नलों से पानी नहीं आने की समस्या सामने आती रहती है़ खासकर सुबह के समय नलों में पानी नहीं आने की समस्या की शिकायत लगातार मिलती है़ तो वहीं दूसरी ओर लखीसराय रेलवे स्टेशन पर पानी तो यात्रियों को मिलता है लेकिन यहां नल में टोटी क्षतिग्रस्त हो जाने से पानी बहकर बेकार होता रहता है़ जिससे नल के पास से गुजरने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है़
सावन माह में स्टेशनों पर बढ़ जाती है यात्रियों की भीड़
बोले स्टेशन प्रबंधक
किऊल जंकशन के स्टेशन प्रबंधक सुशील कुमार चौधरी ने बताया कि उनके द्वारा आइओडब्ल्यू को निर्देशित किया गया है कि पानी की समस्या न होने दी जाय. नलों में पानी नहीं मिलने की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाती है़ वहीं उन्होंने लखीसराय रेलवे स्टेशन पर नलों से पानी बहने की शिकायत पर कहा कि इसके लिए आइओडब्ल्यू को निर्देशित किया जायेगा तथा नलों में टोंटी लगाकर पानी के बहाव को रोका जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement