पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चों की उपलब्धता करें सुनिश्चित
लखीसराय : एक वर्ष से सदर अस्पताल परिसर में अवस्थित पोषण पुर्नवास केंद्र में पुन: पूरी तरह वीरानी छायी हुई है. कुपोषण के शिकार बच्चों को पोषण पुर्नवास केंद्र में बच्चे की मां के साथ रख कर खान पान की सुविधा देते हुए आवश्यक पोषक तत्व युक्त दवा देकर उपचारित किया जाता है. मनोरंजन के […]
लखीसराय : एक वर्ष से सदर अस्पताल परिसर में अवस्थित पोषण पुर्नवास केंद्र में पुन: पूरी तरह वीरानी छायी हुई है. कुपोषण के शिकार बच्चों को पोषण पुर्नवास केंद्र में बच्चे की मां के साथ रख कर खान पान की सुविधा देते हुए आवश्यक पोषक तत्व युक्त दवा देकर उपचारित किया जाता है. मनोरंजन के साधनों के साथ की गयी व्यवस्था के बावजूद कुपोषित बच्चे की मां केंद्र पर टिक नहीं पा रही है. इस मामले को जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा गंभीरता से लिया जा रहा है. इसी आलोक में गुरुवार को सदर अस्पताल के शीर्ष तल पर जिले भर के सामुदायिक उत्प्रेरकों , प्रखंड प्रबंधकों के साथ बैठक कर गहन विचार विमर्श किया गया.
जिसमें जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम समन्वयक सुनील कुमार शर्मा ने सभी पीएचसी से कुपोषित बच्चों को चिह्नित करते हुए उसके परिजनों को सभी हालात से अवगत करा कर पोषण पुनर्वास केंद्र में भेजने को कहा गया. उत्प्रेरकों के अनुसार दो बच्चों की मां, एक बच्चा या अपने अन्य परिजनों को छोड़ कर रहना नहीं चाहती है. इसके लिये बच्चों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की गहन जानकारी परिजनों को देने की आवश्यकता पर बल दिया गया.